Advertisement

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दिनेश चांडीमल को मिल सकती है कमान

भारत के खिलाफ कोलंबो में तीन अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान दिनेश चांडीमल को सौंपी जा सकती है. निमोनिया होने के कारण गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे चांडीमल दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.

दिनेश चांडीमल दिनेश चांडीमल
अमित रायकवार/IANS
  • कोलंबो,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

भारत के खिलाफ कोलंबो में तीन अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान दिनेश चांडीमल को सौंपी जा सकती है. निमोनिया होने के कारण गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच से बाहर रहे चांडीमल दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.

चांडीमल को मिल सकती है कप्तानी

गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका की कमान संभाल रहे रंगना हेराथ की उंगली में चोट लग गई थी. ऐसे में उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं. उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Advertisement

पहले टेस्ट में निमोनिया के कारण नहीं खेले थे चांडीमल

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के प्रबंधक और चयनकर्ता आसंका गुरुसिन्हा ने कहा, "दिनेश को फिट होना चाहिए. उन्होंने रविवार को अभ्यास किया था और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने बल्लेबाजी भी की.'

'फिटनेस देखकर होगा फैसला'

हेराथ के बारे में गुरुसिन्हा ने कहा, 'हमें अगले कुछ दिनों में देखना होगा कि वह किस प्रकार खेल पा रहे हैं, क्योंकि उनकी उंगली की चोट ठीक नहीं हुई है। हम उन्हें अगले मैच की शुरुआत के आखिरी मिनट तक का समय देंगे, ताकि वह फैसला ले सकें कि वह मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं कि नहीं?'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement