Advertisement

12 सुखोई लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में एयरफोर्स, 21 मिग-29 भी बढ़ाएंगे ताकत

भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ने वाली है. चीन से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना 12 नए सुखोई विमान और 21 MiG 29 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारियों में जुटी है. ये सभी विमान वायुसेना को अपग्रेड होकर मिलेंगे. वायुसेना ने रक्षा मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज दिया है.

भारत की आसमान में बढ़ेगी सैन्य ताकत (फाइल फोटो) भारत की आसमान में बढ़ेगी सैन्य ताकत (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

  • अपग्रेड होकर देश को मिलेंगे लड़ाकू विमान
  • भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ेगी
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव कम होता नजर नहीं आ रहा है. भारतीय वायुसेना ने बढ़ते तनाव के बीच अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है. भारतीय वायुसेना ने केंद्र सरकार को 12 सुखोई और 21 मिग-29 विमानों के के शीघ्र अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजा है.

यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है. रक्षा मंत्रालय 5,000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह तक निर्णय लेगा. सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक मिग-29 विमानों में रूस मॉडिफिकेशन करेगा और उन्हें अधिक उन्नत बनाएगा.

Advertisement

मौजूदा वक्त के हिसाब से अतिरिक्त मॉडिफिकेशन इन लड़ाकू विमानों में कराने का प्रस्ताव एयरफोर्स ने दिया है. 2016 में 36 राफेल अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद वायु सेना में अनुबंधित 33 नए विमानों में से यह दूसरा सबसे बड़ा विमान होगा.

एयरफोर्स ने लड़ाकू विमानों से संबंधित सभी उपकरणों को खरीदने का प्रस्ताव दिया है, जिससे भविष्य में खराब होने वाले पुर्जों को दुरुस्त किया जा सके. दरअसल इससे पहले खुद रूस ने भारतीय वायुसेना की लड़ाकू विमानों की कमी को दूर करने के लिए नए लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दिया था.

पाकिस्तान को मिलेगा हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब, 33 लड़ाकू विमान खरीदेगी वायुसेना

इससे पहले दावा किया जा रहा था कि जो नए लड़ाकू विमान खरीदे जाने की योजना है, वो आधुनिक तकनीक से लैस और अपग्रेडेड होंगे. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-29 पहले से ही शामिल हैं. नए मिग-29 के रडार और अन्य उपकरण भी आधुनिक मानकों के अनुरूप होंगे.

Advertisement

दुश्मन की खैर नहीं! ब्रह्मोस मिसाइल को मिला कॉम्बैट क्लियरेंस, अब युद्ध के लिए तैयार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement