Advertisement

पठानकोट हमला: मसूद अजहर पर शिकंजा कसने की तैयारी, 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को डोजियर सौंपेगा भारत

भारत ने मसूद अजहर पर जो डोजियर तैयार किया है, उसमें उसकी आतंकी गतिविधियों का पूरा काला चिट्ठा होगा. इस डोजियर में आतंकी जकीउर रहमान लखवी, हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के रऊफ अजगर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी है.

मसूद अजहर (फाइल फोटो) मसूद अजहर (फाइल फोटो)
रोहित गुप्ता/गौरव सावंत
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

भारत ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. भारत मसूद पर पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर डोजियर सौंपने जा रहा है.

मसूद के टेरर फंड का खुलासा
भारत ने मसूद अजहर पर जो डोजियर तैयार किया है, उसमें उसकी आतंकी गतिविधियों का पूरा काला चिट्ठा है. इस डोजियर में आतंकी जकीउर रहमान लखवी, हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के रउफ अजगर अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम भी है. डोजियर में इस बात की पूरी जानकारी है कि मसूद अजहर किस तरह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाता है.

Advertisement

डोजियर में हाफिज और दाऊद की भी जानकारी
जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ दूसरे देशों से कैसे टेरर फंड जुटाता है, इसका भी पूरा जिक्र इस डोजियर में है. इसमें मसूद के साथ दाऊद, रउफ अजगर अजहर और हाफिज सईद का भी काला चिट्ठा खोला गया है.

मसूद के प्रति पाकिस्तान सख्त नहीं
हाल में खबर आई थी कि पाकिस्तान में मसूद अजहर को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब सूत्रों ने बताया कि उसे न तो कभी गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया था. सूत्रों ने बताया कि मसूद के तीन साथियों को जरूर हिरासत में लिया गया था, लेकिन इन तीनों को पठानकोट हमले को लेकर हिरासत में नहीं लिया गया था.

हिरासत में नहीं लिया गया था मसूद
मसूद अजहर को हिरासत में लिए जाने की खबरों की पाकि‍स्तान ने भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खलीलुल्ला काजी ने हाल में कहा था कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी कहा था कि भारत को अभी पाकिस्तान की ओर से मसूद अजहर की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

Advertisement

पाकिस्तान ने नहीं की ठोस कार्रवाई
पाकिस्तान सरकार ने भारत के दबाव के बाद कहा था, 'आतंकवाद किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत की ओर से सबूत और सूचना दिए जाने के बाद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादियों को पकड़ा गया है. आतंकी संगठन के ऑफिस तलाशे जा रहे हैं और उन्हें सील किया जा रहा है. मामले को लेकर जांच जारी है.' लेकिन अभी तक पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और इसी वजह से भारत सरकार डोजियर सौंपने की तैयारी कर रही है.

 

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड है मसूद
पठानकोट हमले की साजिश पाकिस्तान में अजहर के निर्देशन में तैयार की गई थी. वह आतंकियों का मेन हैंडलर था. उन्हें लगातार निर्देश दे रहा था. उसके अलावा उसका भाई अब्दुल रउफ असगर, मौलाना अशफाक अहमद, हाफिज अब्दुल शकूर और कासिम जान भी हैंडलर थे. इसका सबूत पाकिस्तान को सौंप दिया गया था.

प्लेन हाइजेक कर चुका है मसूद
अजहर आतंक का वो सौदागर है, जिसने भारत के खिलाफ एक नहीं सौ बार साजिश रची है. वह कंधार कांड के बाद से पाकिस्तान में बैठकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है. उसकी अगुआई में ही पाकिस्तान के लाहौर के पास पठानकोट हमले का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था. उसका भाई रउफ 1999 में काठमांडू में एयर इंडिया के विमान के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था. इस विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था.

Advertisement

दाऊद पर ब्रिटेन और यूएई को सौंपे जा चुके हैं डोजियर
पिछले साल भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के इंग्लैंड दौरे इंग्लैंड को दाऊद पर डोजियर सौंपा था. इस डोजियर में दाऊद की संपत्ति का ब्योरा दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब UAE दौरे पर गए थे, जब UAE सरकार को दाऊद की संपत्ति से संबंधित एक डोजियर सौंपा गया था. UAE सरकार ने भारत को भरोसा भी दिया था कि दाऊद की संपत्त‍ि की जांच की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement