Advertisement

टीम इंडिया 11 साल बाद आयरलैंड में खेलेगी सीरीज, जून में है दौरा

भारतीय टीम 11 साल बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी. पिछली बार टीम इंडिया ने 2007 में बेल्फास्ट में आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे खेला था.

टीम इंडिया टीम इंडिया
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका टूर के बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी. जहां वह दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दोनों मुकाबले डब्लिन में 27 और 29 जून को खेले जाएंगे. गौरतलब है कि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा टी-20 सीरीज से ही शुरू होगा. इंग्लैंड दौरे का पहला टी-20 मैच 3 जुलाई को मैनचैस्टर में खेला जाएगा.

भारतीय टीम 11 साल बाद आयरलैंड दौरे पर होगी. पिछली बार टीम इंडिया ने 2007 में बेल्फास्ट में आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे खेला था. जिसे भारत ने डी/एल मेथड के तहत 9 विकेट से जीता था. टी-20 फॉर्मेट की बात करें, तो आयरलैंड ने भारत के खिलाफ एक ही मैच खेला है. 2009 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान नॉटिंघम में हुए मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

2018: भारत का आयरलैंड टी-20 दौरा

1. 27 जून: पहला टी-20, डब्लिन

2. 29 जून: दूसरा टी-20, डब्लिन

2018: इंग्लैंड दौरा

टी-20 सीरीज

- पहला टी-20: 3 जुलाई, मैनचेस्टर

- दूसरा टी-20: 6 जुलाई, कार्डिफ

- तीसरा टी-20: 8 जुलाई, ब्रिस्टल

वनडे सीरीज

-पहला वनडे: 12 जुलाई, नॉटिंघम

-दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स

-तीसरा वनडे: 17 जुलाई, लीड्स

टेस्ट सीरीज

-पहला टेस्ट: 1-5 अगस्त, बर्मिंघम

-दूसरा टेस्ट: 9-13 अगस्त, लॉर्ड्स

-तीसरा टेस्ट: 18-22 अगस्त, नॉटिघम

-चौथा टेस्ट: 30 अगस्त-3 सितंबर, साउथैम्पटन

-पांचवां टेस्ट: 7-11 सितंबर, ओवल, लंदन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement