Advertisement

Delhi Election 2020 आजतक एग्जिट पोल: CAA को लोगों ने किया खारिज, विकास के मुद्दे पर पड़े 37% वोट

आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के आसार हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दिल्ली की कमान फिर से अरविंद केजरीवाल के हाथों में जाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 2-11 सीट आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

  • दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल सरकार
  • आप को मिल सकती है 59 से 68 सीट

आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के आसार हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दिल्ली की कमान फिर से अरविंद केजरीवाल के हाथों में जाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 2-11 सीट आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने सर्वे के दौरान लोगों से दिल्ली चुनाव से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए. जब सैंपल में लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय उनके लिए सबसे अहम मुद्दा क्या था तो करीब 37 फीसदी लोगों ने विकास का नाम लिया. वहीं 17 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा थी. बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए 14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 6 प्रतिशत लोगों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहा. सैंपल में बातचीत के दौरान 3 प्रतिशत लोग ऐसे रहे, जिन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कारण वोट किया. वहीं 3 प्रतिशत लोगों ने राज्य सरकार के काम के आधार पर मतदान डाला.

Delhi Exit Poll: दक्षिणी दिल्ली में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, AAP को प्रचंड जीत

2 प्रतिशत लोगों के लिए मतदान के दौरान भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा रहा. 2 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कारण वोट दिया. कानून एवं व्यवस्था 2 प्रतिशत लोगों के लिए मतदान के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दा रही.

Advertisement

Delhi Exit Poll: चांदनी चौक में भी क्लीन स्वीप कर सकती है AAP

हैरान करने वाली बात है कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय  इंडिया के पोल में लोगों के लिए शाहीन बाग कोई बड़ा चुनावी मुद्दा नहीं था. एक प्रतिशत लोगों ने ही सीएए के समर्थन में वोट दिया. वहीं आर्थिक स्थिति, राष्ट्रीय मुद्दे, केंद्र सरकार के काम के आधार पर, स्थानीय उम्मीदवार, किरायेदारों को 200 यूनिट फ्री बिजली, राजनीतिक दल, विधायक पद के उम्मीदवार के आधार पर और जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने को ध्यान में रखते हुए वोट दिया.

क्या था आजतक का सैंपल सर्वे

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोगों से बातचीत की. इस दौरान सैंपल साइज 14,011 था. इसमें 66 प्रतिशत पुरुषों और 34 प्रतिशत महिलाओं से बातचीत की गई. जिन लोगों से पोल के दौरान बातचीत की गई, उनमें 16 प्रतिशत लोगों की उम्र 18-25 साल के बीच में थी. वहीं 29 प्रतिशत लोग 26-35 की आयु के बीच थी. 36 प्रतिशत लोग 36-50 साल की उम्र के थे. वहीं 51-60 साल की आयु के लोग 12 प्रतिशत और 61 साल से ऊपर के लोगों की आयु 7 प्रतिशत थी.

Poll of Polls: एक बार फिर दिल्ली की कमान केजरीवाल के हाथ, एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत

Advertisement

सैंपल में सभी शैक्षणिक वर्ग के लोगों से बातचीत की गई. सैंपल में 12 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो अशिक्षित थे. वहीं 28 प्रतिशत ऐसे थे, जो सिर्फ 8वीं तक पढ़े थे. 10वीं पास लोग 23 प्रतिशत और 12वीं पास 17 प्रतिशत रहे. 15 प्रतिशत लोग ग्रेजुएट थे, जिन्होंने सैंपल के दौरान अपनी राय दी. पोस्ट-ग्रेजुएट लोग 3 प्रतिशत और प्रोफेश्नल डिग्री धारकों की तादाद 3 प्रतिशत थी.

Delhi Exit Poll: पूर्वी दिल्ली की सभी 10 सीटों पर AAP मार सकती है बाजी

वहीं व्यवसाय की बात करें तो सैंपल में जवाब देने वाले 6 प्रतिशत लोग बेरोजगार थे. इसके अलावा हाउसवाइफ 22 प्रतिशत, छात्र 4 प्रतिशत, लेबर 20 प्रतिशत, कुशल पेशेवर 12 प्रतिशत, छोटी दुकान वाले 8 प्रतिशत, सरकारी और प्राइवेट वाले 16 प्रतिशत, प्रोफेशनल 3 प्रतिशत, खुद का कारोबार करने वाले 6 प्रतिशत और रिटायर्ड लोग 3 प्रतिशत रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement