Advertisement

Exit Poll: झारखंड में इस बार स्थिर सरकार, बहुमत से सत्ता में बैठेगा BJP गठबंधन

इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के एग्जिट पोल के मुताबिक, 81 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन 41 से 49 सीटें जीतकर सत्ता में आ सकता है. यह एग्जिट पोल शुरुआती चार चरणों के मतदान के आधार पर किया गया है.

Amit Shah BJP Amit Shah BJP
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

झारखंड में आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं और एग्जिट पोल की मानें तो प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस राज्य को लंबे समय बाद एक स्थिर सरकार मिल सकती है. इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के एग्जिट पोल के मुताबिक, 81 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन 41 से 49 सीटें जीतकर सत्ता में आ सकता है. यह एग्जिट पोल शुरुआती चार चरणों के मतदान के आधार पर किया गया है.

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक, हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) 15 से 19 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रहेगी जबकि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के खाते में 7 से 11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 8 से 12 सीटों का अनुमान है. 2009 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन के पास सिर्फ 23 सीटें थीं.

अगर वोट फीसदी की बात करें तो बीजेपी को इस बार 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं जेएमएम को 20, अन्य को 28 और कांग्रेस को 16 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. झारखंड मुक्ति मोर्चा का वोट फीसदी सबसे ज्यादा (8.3 फीसदी) बढ़ता नजर आ रहा है लेकिन सीटों के मामले में उसे इसका खास फायदा नहीं मिल रहा.

सीटों का अनुमान

 

2014 एग्जिट पोल

2009 की स्थिति

कांग्रेस +

Advertisement

9 (7-11)

21

बीजेपी +

45 (41-49)

23

जेएमएम

17 (15-19)

18

अन्य

10 (8-12)

19

वोट फीसदी

 

2014 एग्जिट पोल

2009 की स्थिति

नफा नुकसान

कांग्रेस +

21.6

16

-5.6

बीजेपी +

36

30.1

+5.9

जेएमएम

20

11.7

+8.3

अन्य

28

36.7

-8.7

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement