Advertisement

इंडिया टुडे-सिसेरो सर्वेः प्रियंका गांधी करेंगी कांग्रेस का बेड़ा पार!

क्या कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गांधी परिवार पर ही केंद्रित हो चुकी है? क्या आने वाले पांच सालों में कांग्रेस पार्टी वापसी कर पाएगी? कांग्रेस पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार किसे बनाया जाना चाहिए?

प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

क्या कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गांधी परिवार पर ही केंद्रित हो चुकी है? क्या आने वाले पांच सालों में कांग्रेस पार्टी वापसी कर पाएगी? कांग्रेस पार्टी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार किसे बनाया जाना चाहिए? इन तमाम सवालों का जवाब जानने की कोशिश इंडिया टुडे-सिसेरो ने किया है. इंडिया टुडे-सिसेरो ने इन सवालों पर देश का मूड टटोला है.

46 फीसदी लोगों को लगता है कि राहुल गांधी कांग्रेस की छवि को सुधार सकते हैं.

Advertisement

क्या कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गांधी परिवार पर ही केंद्रित हो चुकी है? जब लोगों से पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी को कांग्रेस नेता के रूप में राहुल गांधी को रिप्लेस कर देना चाहिए तो 45 फीसदी लोगों ने इसका जवाब हां में दिया जबकि 37 फीसदी लोग ऐसा नहीं मानते हैं. जबकि 12 फीसदी लोगों ने कहा कि इस सवाल पर वो कुछ नहीं बोल सकते हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि इसी सवाल का जवाब अगस्त 2014 में जब लोगों से पूछा गया था तब 28 फीसदी लोगों ने हां और 60 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया था. तब भी 12 फीसदी लोगों ने इसका जवाब कुछ नहीं बोल सकते हैं दिया था.

कांग्रेस की ओर से किसे प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए?

Advertisement

राहुल गांधीः अगस्त 2014 में जहां 29 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी के लिए वोट किया था वहीं मौजूदा समय में 20 फीसदी लोग ही ऐसा चाहते हैं.

सोनिया गांधीः अगस्त 2014 में जहां 20 फीसदी लोगों ने सोनिया गांधी के लिए वोट किया था वहीं मौजूदा समय में 13 फीसदी लोग ही ऐसा चाहते हैं.

प्रियंका गांधीः अगस्त 2014 में जहां 9 फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी के लिए वोट किया था वहीं मौजूदा समय में 11 फीसदी लोग ही ऐसा चाहते हैं.

गुलाम नबी आजादः इनके लिए 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

आनंद शर्माः इनके लिए 5 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

कमल नाथः इनके लिए 4 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधियाः इनके लिए 3 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

सचिन पायलटः इनके लिए 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

क्या कांग्रेस करेगी वापसी?

जब लोगों से पूछा गया कि क्या पांच साल बाद कांग्रेस पार्टी वापसी कर पाएगी तो 48 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 37 फीसदी लोगों ने नहीं कहा. वहीं बात अगर अगस्त 2014 की करें तो उस समय 38 फीसदी लोगों ने हां कहा था जबकि 50 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया था. इसका मतलब कांग्रेस के स्थिति आने वाले समय में बेहतर हो सकती है.

Advertisement

नेहरू-गांधी परिवार के अलावा कांग्रेस की ओर से कौन बन सकता है प्रधानमंत्री उम्मीदवार?

इसके जबाव में अलग अलग नामों पर लोगों का मूड अलग अलग नजर आया.

गुलाम नबी आजादः इनके लिए 12 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

कमल नाथः इनके लिए 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है. जबकि अगस्त 2014 में 14 फीसदी लोगों ने वोट किया था.

एम मल्लिकार्जुन खड़गेः इनके लिए 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

शीला दीक्षितः इनके लिए 7 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

आनंद शर्माः इनके लिए 6 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

दिग्विजय सिंहः इनके लिए 6 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

अशोक गहलोतः इनके लिए 5 फीसदी लोगों ने वोट किया है.

सचिन पायलटः इनके लिए 4 फीसदी लोगों ने वोट किया है. जबकि अगस्त 2014 में 13 फीसदी लोगों ने वोट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement