Advertisement

इंडिया टुडे-सिसेरो सर्वे: मोदी सरकार के 1 साल के कामकाज से 56 फीसदी पब्लि‍क खुश

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर जनता की राय क्या है? अगर देश में अभी चुनाव हों, तो जनता किसे देगी वोट? ऐसे ही कई अहम सवालों के जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे-सिसेरो ने सर्वे करके देश का मूड पता किया.

देश का मिजाज देश का मिजाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज पर जनता की राय क्या है? अगर देश में अभी चुनाव हों, तो जनता किसे देगी वोट? ऐसे ही कई अहम सवालों के जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे-सिसेरो ने सर्वे करके देश का मूड पता किया.

इंडिया टुडे-सिसेरो के सर्वे के नतीजे से यह साफ है कि मोदी सरकार के एक साल के कामकाज से जनता खुश है. सर्वे में शामिल 20 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के प्रदर्शन को 'बहुत अच्छा' बताया. 36 फीसदी लोगों ने इसे 'अच्छा' बताया. इसे 'खराब' बताने वालों को आंकड़ा 14 फीसदी रहा.

Advertisement

क्या मीडिया का ध्यान मोदी पर ज्यादा है, इसका जवाब 'हां' देने वालों का आंकड़ा 71 फीसदी, जबकि 'नहीं' जवाब देने वालों का आंकड़ा 17 फीसदी रहा.

क्या मोदी तानाशाह हैं? इस सवाल पर 45 फीसदी लोगों ने कहा 'हां', जबकि 40 फीसदी लोगों ने कहा 'नहीं'.  

खास बात यह है कि इस वक्त चुनाव होने की सूरत में कांग्रेस के वोट शेयर में भी मामूली बढ़त होती दिख रही है. सर्वे के नतीजे आगे ग्राफिक्स के जरिए दिए गए हैं.{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}{mospagebreak}

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement