Advertisement

Conclave16: 'डबल डिजिट ग्रोथ' पर जेटली की 10 बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मोदी सरकार का फोकस बहुत सही दिशा में है और भारत आने वाले समय में अपनी विकास दर को दो अंकों में ले जा सकता है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अरुण जेटली इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अरुण जेटली
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2016 के पहले सेशन में गुरुवार को मुद्दा 'डबल डिजिट ग्रोथ' का रहा. इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मोदी सरकार का फोकस बहुत सही दिशा में है और भारत आने वाले समय में अपनी विकास दर को दो अंकों में ले जा सकता है.

वित्त मंत्री ने क्‍या खास कहा-

1. कृषि‍ के क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास की गुजाइंश है.

Advertisement

2. गुजरात जैसे राज्य ने दूध का प्रोडक्शन बढ़ाकर इसमें योगदान दिया है.

3. कृषि‍ में आय दोगुनी करना मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं है.

4. कांग्रेस शासित राज्यों समेत सभी राज्य जीएसटी बिल के पक्ष में है.

5. लोकसभा में सभी पार्टियों ने जीएसटी के पक्ष में वोट किया, सिर्फ कांग्रेस ने वाकआउट किया. मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस आगे आकर जीएसटी पर बात करे.

6. 100 साल में एक साथ दो खराब मानसून नहीं आए थे.

7.  साल 2016 पिछले साल की तुलना में अच्छा रहने की उम्मीद है. सरकार का फोकस बिल्कुल सही है.

8. हमारा फोकस ग्रामीण भारत पर इसलिए शिफ्ट हुआ क्योंकि वहां इसकी ज्यादा जरूरत है.

9.  विजय माल्या पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.

10. हमने बैंकों से एक-एक पैसा कर्ज वसूलने को कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement