Advertisement

Conclave16: डेनियल बेंजामिन ने कहा- 30 हजार से ज्यादा युवा ISIS में शामिल हो चुके हैं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में गुरुवार को काउंटर टेररिज्म एक्सपर्ट डेनियल बेंजामिन ने आतंकवाद के खतरे और उससे निपटने के उपायों को लेकर अपने अनुभव साझा किए.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में डेनियल बेंजामिन इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में डेनियल बेंजामिन
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में गुरुवार को काउंटर टेररिज्म एक्सपर्ट डेनियल बेंजामिन ने आतंकवाद के खतरे और उससे निपटने के उपायों को लेकर अपने अनुभव साझा किए.

बेंजामिन ने बताया कि दुनियाभर के युवा आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित हो रहे हैं. पूरी दुनिया से अभी तक 30 हजार से ज्यादा युवा आईएसआईएस में शामिल हो चुके हैं, जो हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा है.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव LIVE देखें

जैश और लश्कर से ज्यादा खतरनाक ISIS
आईएसआईएस और जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा में अंतर के बारे में पूछे जाने पर बेंजामिन ने कहा कि सभी आतंकी संगठन लोगों का खून बहाते हैं, लेकिन आईएसआईएस ने जैश और लश्कर के मुकाबले बहुत ज्यादा लोगों की जान ली है.

पाकिस्तान भी आतंकवाद से परेशान
बेंजामिन ने यह भी कहा कि भले ही भारत आतंकवाद को लेकर अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की नरम नीतियों को लेकर परेशान है, लेकिन पाकिस्तान भी आतंकवाद का दर्द झेल रहा है. अखबारों में रोज पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हमले की खबरें छपती हैं. बेंजामिन ने कहा कि यह कहना भी गलत होगा कि आईएसआईएस से सिर्फ अमेरिका या दुनिया के किसी एक हिस्से को खतरा है. आईएसआईएस से अमेरिका के साथ-साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत बहुत सारे देशों को सावधान रहने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement