Advertisement

Conclave 2017: सबका साथ चाहिए लेकिन सबको टिकट नहीं मिलेगा?

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन के अहम सत्र दि फ्यूचर ऑफ पॉलिटिक्स में केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन . पियूष गोयल और पृथ्वीराज चौहान ने इस सत्र में व्यक्ति हित बनाम राष्ट्रीय एजेंडा के मुद्दे पर जिरह की.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में पीयूष गोयल और पृथ्वीराज चौहान इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 में पीयूष गोयल और पृथ्वीराज चौहान
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन के अहम सत्र दि फ्यूचर ऑफ पॉलिटिक्स में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया. पीयूष गोयल और पृथ्वीराज चौहान ने इस सत्र में व्यक्ति हित बनाम राष्ट्रीय एजेंडा के मुद्दे पर जिरह की.

अभी बीजेपी का कांग्रेस बनना बाकी?
सत्र की शुरुआत राहुल कंवल ने दोनों नेताओं के सामने मुद्दा रखता हुए पूछा कि क्या देश में भारतीय जनता पार्टी नई कांग्रेस के तौर पर उभर रही है? इस सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने देश की जनता अपना मन बना चुकी है.

Advertisement

वहीं कांग्रेस नेता चौहान ने माना कि कांग्रेस समस्या के दौर से गुजर रही है, लेकिन चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की जगह नहीं ले पाई है क्योंकि उसे महज 31 फीसदी वोट मिले हैं और 70 फीसदी लोग अभी भी बीजेपी को पसंद नहीं करते.

गंभीर समस्या में कांग्रेस
चौहान ने माना कि गोवा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की अनिश्चितता के चलते बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई है. चौहान ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार की जिम्मेदारी पूरी पार्टी पर डालते हुए कहा कि कोई एक नेता हार या जीत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. इसके साथ ही चौहान ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी कांग्रेस के शीर्ष पर पहुंचेंगे क्योंकि उनके मुताबिक गांधी नेहरू परिवार ने कांग्रेस को जोड़कर रखने का काम किया है.

Advertisement

किसानों का कर्ज और वोट
सत्र में बहस के दौरान चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने के वादे के सहारे सत्ता पर काबिज होने का काम किया है. साथ ही चौहान ने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार देश के सभी राज्यों में किसानों का कर्ज माफ करने का कदम उठाएगी या यह वादा भी महज एक जुमला बनकर रह जाएगा.

बीजेपी ने कांग्रेस के कार्यक्रमों का सहारा लिया
वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छा अर्थशास्त्र ही अच्छी राजनीति होती है . इसीलिए बीजेपी सरकार ने कांग्रेस के कार्यकाल की कई योजनाओं को जारी रखा है. गोयल के मुताबिक देश से गरीबी दूर करने के लिए मनरेगा बेहद अहम है. गोयल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनआंदोलन में बदलने का काम किया है.

सबका साथ लेकिन टिकट नहीं
चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हाल में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए एक भी मुसलमान उम्मीदवार नहीं मिला. क्या यही बीजेपी का सबका साथ सबका विकास है.

इन आरोपों पर गोयल ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे पर वोट दिया है. बीजेपी वोट के लिए जनता को धर्म और जाति में बांटने का काम नहीं करती. यह काम हमेशा से कांग्रेस द्वारा किया गया है. बीजेपी में जो भी काम करेगा और चुनाव जीतने का दम रखेगा उसे वोट दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement