Advertisement

Conclave17 में शाहरुख खान बने डॉक्टर, बताए Shutup के साइड इफेक्ट्स

क्या हो अगर शाहरुख खान बन जाएं डॉक्टर और अपने तरीके से करें आपका इलाज. Conclave17 के मंच पर कुछ ऐसा ही हुआ और 'मरीजों' को मिला ऐसा ट्रीटमेंट...

शाहरुख खान शाहरुख खान
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

शाहरुख खान गंभीर बातों को भी हंसते-हंसते कहने के लिए मशहूर हैं. और जब वह डॉक्टर बने तो अपने मरीजों को भी चुटीले अंदाज में सलाह देते नजर आए.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017 के दूसरे दिन बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान Lessons from the Spotlight सेशन में शामिल हुए थे. इस दौरान तीन जर्नलिस्ट ने 'डियर जिंदगी' की तर्ज पर उनको डॉक्टर बना दिया और अपनी समस्याओं का निदान पूछा. अब 'डॉक्टर खान' बनकर शाहरुख ने अपने 'मरीजों' को खासा मजेदार ट्रीटमेंट दिया.

Advertisement

 Conclave17 में बोले शाहरुख- सफलता के जाने पर बढ़ जाते हैं सलाहकार

स्टार बनने के बाद क्या करें
डॉक्टर बने शाहरुख ने पूछा गया कि स्टार बनने के बाद क्या करना चाहिए तो उन्होंने कहा - फैन्स आपको गले लगेंगे तो इसके लिए आपके बाल सॉफ्ट होने चाहिए, आपको रोज दांत अच्छे से साफ करने चाहिए और परफ्यूम हमेशा लगाए रखना चाहिए.

हालांकि हंसते-हंसते शाहरुख ने ये चुटकी भी ली कि डॉक्टर सुनकर वह खुद को बूढ़ा महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर-डॉक्टर खेलने में तो दिल्ली में मजा आता है!

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: घर से शुरू होती है एम्पावरमेंट -अनुष्का शर्मा

सोशल मीडिया पर शटअप नहीं बोलना चाहिए
सोशल मीडिया पर स्टार्स को लोग ट्रोल करते हैं. इसे कैसे डील करें के सवाल पर शाहरुख ने कहा- अरे मुझे मेरे परिवार ने सिखाया है कि कभी किसी से ऊंची आवाज में बात मत करना. यह आपको स्टार होने की कीमत चुकानी पड़ती है. किसी के गलत करने पर आप सिर झुकाकर अदब से कहें कि ऐसा मत करो. (यहां शाहरुख खान ने वानखेड़े स्टेडियम को रेफर किया था.)

Advertisement

Conclave17: 'बद्री की दुल्हनिया' आलिया भट्ट के 5 बेस्ट पंच

शाहरुख ने समझाया- सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी कहे, किसी की बात पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. लेकिन किसी को शटअप न कहें. इससे मामला बिगड़ सकता है.

 इसी के साथ उन्होंने अखबारों में आने वाली अफवाहों पर भी रिएक्ट न करने और न ही किसी को सफाई देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मस्त रहो और लोगों को बोलने दो.

विचारों के मंच Conclave17 में करण जौहर के 10 दिलचस्प बयान

सपनों की कोई सीमा नहीं है
डॉक्टर शाहरुख सपने खूब देखने की सलाह देते हैं. तभी तो एक सवाल के जवाब में उन्होंने सपनों को असीमित बताया तो वहीं फोकस को फिजूल का शब्द बताया.

Conclave17 में बोले करण जौहर- मैं शाहरुख से शादी कर सकता हूं

गूगल पर सर्च नहीं करता हूं
गूगल पर खुद को सर्च करना कहां तक सही है? डॉक्टर शाहरुख ने कहा- इसमें बुरा कुछ नहीं है लेकिन मैं खुद के बारे में नहीं सर्च नहीं करता. हां, अगर गूगल मुझे इसके लिए पैसा दे तो बात अलग है. वैसे मेरा एक करीबी दोस्त ऐसा करता है. वहीं शाहरुख ने बताया कि उन्होंने कोई नोटिफिकेशन भी सेट नहीं किया है क्योंकि इससे उनका सेंस ऑफ रोमांस डिस्टर्ब होता है!

Advertisement

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: बॉलीवुड को पॉलिटिक्स में नहीं फंसाना चाहिए- कल्क‍ि

 पेरेंट्स से जताई नाराजगी
एक सवाल पर कि बिजी शेड्यूल में बच्चों को टाइम कैसे दें, शाहरुख ने बताया- बच्चों के साथ जो एनर्जी और प्यार मिलता है, उससे सब मैनेज हो जाता है. अबराम के साथ वह ऐसा ही महसूस करते हैं. शाहरुख ने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए लंबा जीना चाहते हैं और उनको हर सलाह देना चाहते हैं. शाहरुख को अपने पेरेंट्स से यही नाराजगी है कि वे उनको अकेले छोड़कर बहुत जल्दी चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement