Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017: राष्ट्रपति, PM मोदी समेत ये हस्तियां होंगी शामिल

इंडिया टुड़े कॉन्क्लेव देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. दुनियाभर से विशिष्ट लोग यहां एकत्र होंगे और इस साल की थीम दि ग्रेट डिसरप्शन पर चर्चा करेंगे और अपने विचार सामने रखेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पर मोदी, प्रणव और सारकोजी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव पर मोदी, प्रणव और सारकोजी
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 आज से शुरू हो रहा है. इस कॉन्क्लेव के जरिए एक बार फिर दुनियाभर से खास शख्सियतें एक मंच पर होंगी.

इस बार इंडिया टुडे कॉन्क्लेव देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित हो रहा है. दुनियाभर से विशिष्ट हस्तियां यहां एकत्र होंगी और इस साल की थीम दि ग्रेट डिसरप्शन पर चर्चा करेंगी व अपने विचार रखेंगी. इस थीम पर वे राजनेता चर्चा करेंगे जो खबरों की सुर्खियां बनते हैं, हमारे आपके लिए नीतियां बनाते हैं और हमारा भविष्य तय करते हैं. इस कॉन्क्लेव 2017 में आप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी रूबरू होंगे. प्रधानमंत्री कॉन्क्लेव के आखिरी सत्र में शनिवार को देश में बदलाव की राजनीति से कैसे देश का नया एजेंडा तय होगा इस मुद्दे पर बोलेंगे.

Advertisement

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कॉन्क्लेव 2017 में शामिल होंगे और मंच से अपने विचार रखेंगे. राष्ट्रपति मुखर्जी का बतौर चीफ गेस्ट खास संबोधन होगा.

कॉन्क्लेव 2017 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे. अमित शाह शनिवार को कॉन्क्लेव 2017 के अहम सत्र दि वन टु बीट न्यू पोल ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स को संबोधित करेंगे.

कॉन्क्लेव 2017 में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भी सुनने का मौका आपको मिलेगा. सरकोजी कॉन्क्लेव के सत्र ग्लोबलिज्म इन दि ऐज ऑफ प्रोटेक्शन में शिरकत करेंगे.

इनके अलावा देश के कई खास नेता इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे. इसमें केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, रवि शंकर प्रसाद और धर्मेंद्र प्रधान समेत कड़े नेता अपना विचार रखेंगे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 के बारे में कॉन्क्लेव डायरेक्टर कली पुरी ने कहा,"इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का यह संस्करण एक प्रगतिशील और दिशा देने वाला प्लेटफॉर्म है. इसका मकसद उथल-पुथल से भरी सामाजिक व्यवस्था का पुनर्निर्माण करना है.

Advertisement

दो दिन तक चलने वाला इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का यह संस्करण दुनियाभर से एकत्र हुए लोगों को सुनने और अपने हित की बातों को बटोरना का मौका देगा.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की शुरुआत इंडिया टुडे की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर हुई थी. इस कॉन्क्लेव के जरिए दुनियाभर से विशिष्ट लोगों की मौजूदा वैश्विक चुनौतियों पर राय जानने का मौका मिलता है. पहले कॉन्क्लेव का थीम इंडिया टुमॉरो 2022: ऑपरच्यूनिटीज एंड थ्रेट था. इस कॉन्क्लेव में तत्कालीन अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट अल गोर मुख्य अतिथि थे. अब इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 16वें संस्करण का थीम दि ग्रेट डिसरप्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement