Advertisement

AIB के तन्मय की नजर में मोदी बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर, 'कड़ी निंदा' के लिए कंगना परफेक्ट

एआईबी फेम कॉमेडियन तन्मय भट्ट की नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर साबित होंगे. उन्होंने इसका कारण भी बताया. तन्मय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के एक सत्र में बातचीत कर रहे थे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 तन्मय भट्ट और रोहन जोशी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 तन्मय भट्ट और रोहन जोशी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

एआईबी फेम कॉमेडियन तन्मय भट्ट की नजर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर साबित होंगे. उन्होंने इसका कारण भी बताया. तन्मय इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के एक सत्र में बातचीत कर रहे थे.

'लॉन्ग लाइव स्ट्रीमिंग के दौर में क्या टीवी की मौत हो गई है?'  सत्र में कॉमेडियन रोहन जोशी और तन्मय भट्ट ने बात की. इस दौरान रैपिड फायर राउंड में दोनों ने पांच सवालों के जवाब दिए. इनमें से एक सवाल देश के बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर कौन साबित होंगे?' था. तन्मय भट्ट ने तपाक से नरेंद्र मोदी का नाम लिया और जोर-जोर से हंसने लगे. फिर तन्मय ने कहा, नरेंद्र मोदी विदेश को बेहतर समझते हैं, इसलिए वे बेस्ट रहेंगे.'

Advertisement

सब्यासाची बोले- महिलाएं यूनिक दिखने के लिए काफी पैसा खर्च करती हैं

तन्मय ने यह भी कहा, 'इंडस्ट्री में से करण जौहर बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर होंगे, जबकि रोहन ने कहा, शाहरुख खान भी बेहतर फॉरेन मिनिस्टर हो सकते हैं, क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है.

दरअसल, सत्र मॉडरेट कर रहीं कावेरी बामजेई ने दोनों कॉमेडियन से सवाल किया था कि बॉलीवुड में कौन का स्टार देश का कौन सा कैबिनेट मिनिस्टर बनने लायक है. पांचवां सवाल बेस्ट फॉरेन मिनिस्टर का था. जिसमें तन्मय ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 

तन्मय की नजर में... कौन सा बॉलीवुड स्टार किस कैबिनेट मिनिस्टर के लायक

रैपिड फायर राउंड के अन्य सवालों के जवाब भी रोहन और तन्मय ने दिए. उन्होंने रणबीर सिंह को बेस्ट प्राइम मिनिस्टर बताया. क्योंकि वे हर चीज को लेकर क्रेजी रहते हैं. सलमान को बेस्ट डिफेंस मिनिस्टर बताया, जबकि रोहन ने सुनील शेट्टी को बेस्ट डिफेंस मिनिस्टर कहा, क्योंकि वे बॉर्डर में कई गोलियां खाकर भी लड़ते रहे थे.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: फैशन डिजाइनर्स ने ड्रेस को लेकर मोदी-योगी को दी ये सलाह

तन्मय ने आमिर खान व अनुष्का को बेस्ट फाइनेंस मिनिस्टर बताया. रोहन ने कहा कि अनुष्का ने बहुत जल्द अपना प्रोडक्शन हाउस और अन्य बिजनेस वेंचर शुरू किए हैं.

तन्मय ने कंगना को बेस्ट होम मिनिस्टर कहा. वे नो नॉन सेंस है. उनका अंदाज 'चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ ठीक है' जैसा होता है. कड़ी निंदा के लिए वो बेस्ट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement