
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद स्वपन दासगुप्ता के बीच राष्ट्रवाद, न्यू इंडिया, हिंदुत्व को लेकर जमकर बहस हुई. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के पूछे गए सवालों पर दोनों नेताओं ने बेबाक राय रखी.
उग्र राष्ट्रवाद के सवाल पर स्वपन दासगुप्ता ने इसे क्रिकेट के एक उदाहरण से समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि 60 के दशक में क्रिकेट में हम बहुत कम मैच जीतते थे. वो दौर भी आया जब इंग्लैंड में सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराई. उसके बाद कोहली का दौर है जिसने ऑस्ट्रेलिया के स्लेजिंग का जवाब दिया.
गुप्ता ने कहा कि अब हम क्रिकेट में अधिक मैच जीतते हैं. पीएम मोदी के न्यू इंडिया के तहत देश बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. स्वपन दास ने कहा कि आप (कांग्रेस) चुनाव हार जाते हैं और फिर सवाल उठाते हैं. केस हार जाते हैं और कहते हैं कि कोर्ट बिक गया है.
शांति के माहौल में होगा निवेश
शशि थरूर ने कहा कि देशभर में लिंचिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है. प्रधानमंत्री कई मौकों पर आखिर चुप क्यों रहते हैं. बीजेपी के कई नेता कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. आज अर्थव्यवस्था की हालत जो है उसको देख लीजिए. शशि थरूर ने कहा कि निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने और शांति की जरूरत है.
शशि थरूर ने कहा कि देश में समावेशी विकास का रास्ता अपनाए जाने की जरूरत है. उन्होंने सरकार की कई योजनाओं समेत अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार पर भी सवाल उठाए. शशि थरूर ने हालांकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों की तारीफ की लेकिन इनमें पानी की उपलब्धता नहीं होने पर भी सवाल उठाए.