Advertisement

नितिन गडकरी बोले- रियल एस्टेट सुस्त पड़ा है, यह छिपाने की बात नहीं है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के पीछे कई कारण हैं. ग्लोबल इकोनॉमी, डिमांड और सप्लाई, सरप्लस प्रोडक्शन या फिर बिजनेस साइकल की वजह से तमाम समस्याएं आतीं हैं. फिर भी यूएस और चाइना से हम ठीक स्थिति में हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले नितिन गडकरी
  • यूएस और चाइना से बेहतर है हमारी अर्थव्यव्स्था
  • अर्थव्यवस्था की सुस्ती के पीछे हैं कई कारण

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वर्तमान सरकार सबसे प्रोग्रेसिव सरकार है. टैक्स रिफॉर्म की बात करें सरकार ने जीएसटी लागू किया. सरकार ने अब तक 12 सौ बिल और कानून बदले हैं. लाइसेंस राज समाप्त करने की कोशिश की है. इंफ्रास्ट्रक्चर में, रेलवे, रोड, शिपिंग आदि सेक्टर में काफी विकास किया गया है.

Advertisement

अर्थव्यव्यस्था के संकट में होने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं ग्लोबल इकोनॉमी, डिमांड और सप्लाई, सर प्लस प्रोडक्शन, या बिजनेस साइकल की वजह से आतीं हैं. हर देश में उतार और चढ़ाव आते रहते हैं. सरकार इंडस्ट्री और इन्वेस्टर्स के पीछे खड़ी है.  वित्त मंत्री, लगातार एमएसएमई के उद्मियों को बुलाकर चर्चा कर रहीं. यह सही है कि रियल एस्टेट संकट में है. मगर इकोनॉमी ठीक होगी. भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य जरूर पूरा करेगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि आज भी चाइना, यूएसए की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था ठीक है. उन्होंने कहा कि जीवन में कभी उजाला होता है, कभी अंधेरा होता है. लाइफ और इकोनॉमी में स्ट्रगल चलता रहता है. इंडस्ट्री और इनवेस्टर्स के पीछे सरकार खड़ी है. गरीबी हटाने के लिए निवेश आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार के निर्णय वित्त मंत्री के स्तर से हो रहा है, इसका सकारात्मक असर अर्थव्यवस्था में दिखेगा.

Advertisement

नितिन गडकरी ने हालांकि यह स्वीकार किया कि रियल एस्टेट बहुत सुस्त चल रहा है. उन्होंने मुंबई में रियल एस्टेट के संकट में होने का उदाहरण भी दिया. नितिन गडकरी ने कहा कि एक इंडस्ट्री जब जाती है तो वह अपने साथ कई को लेकर डूबती है. समाधान पोर्टल के जरिए समस्याएं हो रहीं हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि अली बाबा, अमेजान की तरह हम पोर्टल खोल रहे हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राजनीति, मनोरंजन, अर्थ और कला क्षेत्र के दिग्गज चेहरे शिरकत कर रहे हैं. कॉन्क्लेव राजनीति, अर्थ, कला और मनोरंजन जगत की नामचीन हस्तियों से मिलने, उनसे संवाद करने और अपने मानसिक सीमाओं को विस्तार देने का व्यापक मौका देता है. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement