Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 स्थगित, कई नामचीन हस्तियां करने वाली थीं शिरकत

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में दर्शकों को कई बड़ी हस्तियों के विचार सुनने का मौका मिलने वाला था. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस जसशंकर दुनिया में अस्थिरता और भारत की विदेश नीति पर अपने विचार रखने वाले थे. जबकि अर्थव्यवस्था पर अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन, के सुब्रमणयम और दो अलग-अलग पहलुओं पर दो चीफ इकोनॉमिक एडवायजर अपने विचार व्यक्त करने वाले थे. लेकिन इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 को किया गया स्थगित
  • नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में होना था आयोजन

देश के विचारों के सबसे बड़े मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन इस बार 13 और 14 मार्च 2020 को होने वाला था. जिसे स्थगित कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए भारत सरकार ने यात्रा को लेकर कई एजवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि जबतक बहुत जरूरी न हो तबतक यात्रा को टाल दें. ऐसे में कई देसी और विदेशी मेहमान इस कॉन्क्लेव में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसे देखते हुए कॉन्क्लेव को स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

ज्वलंत मुद्दों पर विशेषज्ञों की राय रखने के लिए देश का सबसे बड़ा मंच इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का अपना19वां संस्करण 13 मार्च से शुरू होने वाला था. इस कॉन्क्लेव को इसकी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में शुरू होने वाले इस संस्करण में देश और दुनिया में तेजी से बढ़ रहे तापमान यानी क्लाइमेंट चेंज पर चर्चा होनी थी.

इसके अलावा प्रौद्योगिकी और व्यवधान, राजनीति और प्रचार, अर्थव्यवस्था और पहचान, डेमोक्रेसी एंड डिसेंट, फ्यूचर और फ्रीडम, व्यंग्य और निगरानी जैसे मुद्दों पर नामचीन हस्तियां अपनी राय रखने वाले थे.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में दर्शकों को कई बड़ी हस्तियों के विचार सुनने का मौका मिलता. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस जसशंकर दुनिया में अस्थिरता और भारत की विदेश नीति पर अपने विचार रखते. क्या प्रौद्योगिकी वास्तव में मानव जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित कर रहा है- इस पर स्नैप के सीईओ और को-फाउंडर Evan Spiegel अपनी राय रखने वाले थे. जबकि अर्थव्यवस्था पर अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन, के सुब्रमणयम और दो अलग-अलग पहलुओं पर दो चीफ इकोनॉमिक एडवायजर अपने विचार व्यक्त करने वाले थे.

Advertisement

सलमान खान और जावेद अख्तर करने वाले थे शिरकत

दो दिवसीय 19वें संस्करण में लेखक रुचिर शर्मा डी-ग्लोबलाइजेशन पर अपना विचार व्यक्त करने वाले थे. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में शिरकत करने वाले थे. इस कॉन्क्लेव में गीतकार जावेद अख्तर और शुभा मुदगल के गीत संगीत को भी दर्शकों को सुनने का मौका मिलने वाला था.

अभिनेता आयुष्मान खुराना भी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2020 में शिरकत करने वाले थे. इसके साथ ही एक्टर और कॉमेडियन वीर दास डेमोक्रेशी एंड डिसेंट पर अपनी राय रखने वाले थे. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की अर्थव्यवस्था और इसके सुधार के तरीकों के बारे में बताने वाली थीं. चीन को कोरोना वायरस से उबरने में मदद करने वाले Dr. Ian Lipkin भी अपने विचार दर्शकों के सामने रखने वाले थे.

इन मुद्दों पर कई दिग्गज रखने वाले थे अपनी राय

ट्रेड वॉर, ड्रोन अटैक, जंगलों में आग, दुनिया में युद्ध का खतरा और आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर देश पर की मशहूर हस्तियों के विचार इस कॉन्क्लेव में सुनने को मिलने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement