Advertisement

सेक्स और प्यार में क्या रखता है मायने? तापसी ने दिया बेबाक जवाब

तापसी पन्नू ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में सेक्स और लव पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने फर्स्ट लव के बारे में भी बताया. 

तापसी पन्नू तापसी पन्नू
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

तापसी पन्नू ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में सेक्स और लव पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने फर्स्ट लव के बारे में भी बताया. प्रोग्राम में तापसी से पूछा गया कि बुरा सेक्स हो लेकिन बहुत सारा प्यार हो या फिर अच्छा सेक्स और प्यार ना हो दोनों में से आप क्या चुनेंगी?

इस सवाल पर तापसी ने कहा- मेरे लिए सेक्स और प्यार दोनों अलग-अलग नहीं हैं. अच्छा प्यार ही अच्छा सेक्स दे सकता है. मेरे लिए वर्ना वो नहीं होगा. फिर भले ही आप मुझे ओल्ड स्कूल की कहें. आगे तापसी ने बताया कि प्यार उनके लिए शर्तहीन है.

Advertisement

नौंवी क्लास में हुआ था तापसी को प्यार

बता दें कि प्रोग्राम में तापसी ने अपने फर्स्ट लव के बारे में बताया. तापसी ने कहा- 'मैं जब नौंवी क्लास में थी तो मुझे एक लड़का पसंद था. हम मिलते थे. बातें करते थे. कुछ दिनों बाद उसने आना बंद कर दिया. मुझे लगा पता नहीं अचानक से क्या हो गया.'

'तो उसने अपने एक दोस्त के जरिए एक मैसेज मुझे दिया कि वो अपने दसवीं बोर्ड के एग्जाम्स की तैयारियों पर फोकस करना चाहता है. इसलिए हमें ये रिलेशनशिप खत्म कर देनी चाहिए. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो गया. मैं कहां उसे डिस्टर्ब कर रही हूं. तब तो मोबइल फोन भी नहीं हुआ करते थे. मैंने अपने गर के पीछे वाले पीसीओ से उसे कॉल किया. पर उसने फोन नहीं उठाया. मैं उस वक्त बहुत बहुत रोई. उसके बाद मैंने ये सोच लिया था कि कोई भी लड़का इस तरह से मेरा दिल नहीं दुखाएगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement