Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: नोटबंदी का फैसला सही, सिस्टम में आई पारदर्शिता- जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि अब लोग अपने टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भर रहे हैं, रिफंड और उसकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल रही है. अगर हम टेक्नोलॉजी का उपयोग सही तरीके से करते हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव NEXT 2017 इंडिया टुडे कॉन्क्लेव NEXT 2017
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

देश का सबसे विश्वसनीय अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे एक बार फिर देश का एजेंडा सेट करने को तैयार है. इंडिया टुडे का 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-NEXT' में दिग्गजों ने अपनी बातें रखीं. मंगलवार को इसकी शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के की-नोट भाषण के साथ हुई. 

लाइव अपडेट्स

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले हफ्ते जब वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट जारी की तो उससे साफ हुआ कि केंद्र सरकार ने जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है उससे ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस लिस्ट में हमारी स्थिति अच्छी हुई है. जीएसटी के आने से टैक्स सिस्टम टेक्नोलॉजी के तहत आ गया है, जिससे आसानी हुई है.

Advertisement

अरुण जेटली ने कहा कि अब लोग अपने टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भर रहे हैं, रिफंड और उसकी जानकारी भी ऑनलाइन मिल रही है. अगर हम टेक्नोलॉजी का उपयोग सही तरीके से करते हैं.

वित्त मंत्री ने कहा कि अगर आज किसी को अपनी कंपनी रजिस्टर करवानी है तो अब उसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पहले जो सवाल उठता कि 1 रुपये में से 85 पैसे बीच में खर्च हो जाते हैं और 15 पैसे ही गरीब के पास पहुंच पाते हैं. टेक्नोलॉजी से इस  स्थिति में सुधार आएगा.

अरुण जेटली बोले कि टेक्नोलॉजी के कारण डाटा आसानी से सटीक तरीके से उपलब्ध हो रहा है जिससे पारदर्शिता में मदद मिलेगी. नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अरुण जेटली ने कहा कि पिछले 3 साल में केंद्र सरकार ने जो भी निर्णय लिए हैं उसके हिसाब से नोटबंदी का फैसला बिल्कुल सही था. भारत अगर विकसित देश बनना चाहता है तो कैश से इतर वाली अर्थव्यवस्था पर भी काम करना चाहिए.

Advertisement

जेटली बोले कि कैश करेंसी को कम करने की प्रोसेस शुरू हुई है. अगर हमें टैक्स देने वालों की संख्या को बढ़ाना है तो ऐसा फैसला लेना ही था, पिछले कुछ समय में टैक्स देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. नोटबंदी के बाद से नक्सली और पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई.

वित्तमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि नोटबंदी के फैसले को सिर्फ अकेला एक फैसले के तौर पर ना देखें, उसे सरकार के सभी कदमों से भी जोड़ें. अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद से कई तरह की शेल कंपनियों को पकड़ा गया, अभी ये चीज प्रोसेस में है. शेल कंपनियों के और भी पैसे पकड़े जाएंगे.

जीएसटी के मुद्दे पर अरुण जेटली ने कहा कि जब जीएसटी काउंसिल ने शुरुआत में रेट तय किए थे, तब दो मानकों पर बात हुई थी. पहले क्या टैक्स देते थे और अब टैक्स से क्या इनकम होगी. जीएसटी से पहले भी कई टुकड़ों मे टैक्स लिया जाता था. हमनें जीएसटी लागू करने के बाद भी उसमें कई बदलाव किए जाएंगे.

इस कॉलक्लेव में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने अपने की-नोट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमारा मिशन दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति और संस्थान को सशक्त बनाना है.

Advertisement

नडेला ने कहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 100 में से 70 कंपनियां हमारा क्लाउड सिस्टम इस्तेमाल करती है.

कॉन्क्लेव में ये वक्ता होंगे शामिल -

सत्या नडेला, सीईओ माइक्रोसॉफ्ट

अरुण जेटली, वित्त मंत्री

आर. चंद्रशेखर, प्रेसिडेंट, NASSCOM

सी.पी. गुरनानी, सीईओ-एमडी, टेक महिंद्रा

श्री रजन, चेयरमैन, बेन एंड कंपनी इंडिया

किरन कार्निक, पूर्व डॉयरेक्टर, RBI

किरन डीबी, सीनियर डॉयरेक्टर, सॉल्यूशन सेल्स, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया

हरमीन मेहता, CIO & Head of Digital, Bharti Airtel                                                      

केशव मुरुगेश, ग्रुप सीईओ, WNS

मनीष बहल, सीनियर डॉयरेक्टर, कॉगनिजेंट

पदमजा अल्गानंदन, पार्टनर कंसल्टिंग, PwC India

रमेश स्वामीनाथन, ल्यूपिन लिमिटेड

रचना नाथ, पार्टनर, KPMG India

सचिन गुप्ता, हैवल्स इंडिया

विनित पुरुषोत्तम, फॉर्टिस हेल्थकेयर

श्रीधर वी, वाइस प्रेसिडेंट, होंडा मोटरसाइकिल

एस. अनंत सयना, वाइस प्रेसिडेंट, L&T Construction

राधाकृष्णन श्रीकांत, ग्रुप प्रोग्राम मैनेजर at AI & Research Division, Microsoft

डॉ. बद्री राघवन, चीफ डाटा साइंटिस्ट, ओला

मयूर दतर, चीफ डाटा साइंटिस्ट, फ्लिपकार्ट

मधु गोपीनाथन, डाटा साइंस हेड, मेक माइ ट्रिप

अभिजीत सिंह, हेड ऑफ बिजनेस टेक्नोलॉजी ग्रुप, ICICI बैंक

सुदिप्ता घोष, डाटा लीडर, PwC India

रजत त्यागी, CIO, PVR Limited

राजीव चंद्रशेखर, MP

जसप्रीत सिंह, पार्टनर, साइबर सुरक्षा, EY

सौरभ अग्रवाल, फाउंडर, स्किल क्यूब

पवन दुग्गल, साइबर कानून एक्सपर्ट

डॉ. गुलशन रॉय, नेशनल साइबर सुरक्षा कॉर्डिनेटर, प्रधानमंत्री कार्यालय

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement