Advertisement

बॉम्बे, रोजा फेम अरविंद स्वामी कर रहे हैं बड़ा कमबैक, इस वजह से छोड़ दी थीं फिल्में

India Today Conclave 2018: दक्षिण के जाने माने अभिनेता अरविंद स्वामी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव इवेंट अपनी लाइफ एयर कमबैक को लेकर कई कई दिलचस्प तथ्यों का खुलासा किया. अरविंद, मणिरत्नम की बॉम्बे और रोजा से काफी मशहूर हुए थे. रोजा में उनके अपोजिट मधु थीं.

अरविंद स्वामी अरविंद स्वामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

रोजा, ध्रुव और बॉम्बे जैसी फिल्मों में काम कर चुके जाने माने एक्टर अरविंद स्वामी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2018 में हिस्सा लिया. इस दौरान इंडिया टुडे की सीनियर जर्नलिस्ट पद्मजा जोशी के साथ बातचीत में एक्टर ने बताया कि वह महज 20 साल के थे जब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिल गया.  और वे मणिरत्मन का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ते गए.

Advertisement

एक्टिंग छोड़ने और कमबैक से जुड़े सवाल पर अरविंद ने बताया, "उन्हें स्पाइनल इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सिनेमा में वापसी नहीं करने का फैसला किया था. हालांकि निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम की वजह से उन्हें सिनेमा में वापस आ रहे हैं." मणिरत्नम को मेंटर मानने वाले एक्टर ने बताया कि मणि "कडल" नाम की फिल्म लेकर उनके पास आए थे और फिल्म के लिए राजी कर लिया.

शुरुआती दिनों पर क्या बोले अरविंद

अरविंद ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया वह भले ही मणिरत्नम के पोस्टर बॉय कहे जाते हैं, लेकिन मणि सर ने उन्हें कभी डांटा नहीं. उन्होंने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग से शुरुआत की थी. क्योंकि इसके जरिए वह एक कॉलेजबॉय के तौर पर भी अच्छे पैसे कमा लेते थे. एक मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले अरविंद के लिए बाद में चीजें धीरे-धीरे बदलती गईं.

Advertisement

अरविंद ने कहा,  "वह फिल्म के अलावा भी अन्य कई चीजें करना चाहते हैं. अरविंद ने जब पूछा गया कि वह बॉलीवुड और तमिल सिनेमा में क्या चुनना चाहेंगे, तो उन्होंने तमिल सिनेमा का नाम लिया. वजह पूछे जाने पर अरविंद ने कहा, "वह मेरी भाषा है और मैं इस भाषा में सहज महसूस करता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement