Advertisement

कॉन्क्लेवः रहाणे बोले, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में भी दिखेगी हमारी मजबूती

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि बेहतर टीम संयोजन टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रहाणे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रहाणे
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

आने वाले दिनों में टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. विराट ब्रिगेड के सामने विदेशी धरती पर खुद को साबित करना बड़ी चुनौती है. लेकिन, टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हौसले में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने शनिवार को मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन स्पोर्ट्स सेशन- 'द गेम चेंजर फॉर्म एंड फॉर्मेट' के दौरान आगामी दौरे के मद्देनजर अपनी बातें साझा कीं.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि बेहतर टीम संयोजन टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है. हमारे गेंदबाजों का साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 60 विकेट चटकाना लाजवाब रहा और अब अगले दौरे पर भी उनका यही प्रदर्शन जारी रहेगा. रहाणे ने कहा कि वर्ल्ड कप-2019 को ध्यान में रखकर हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन करेंगे.

U-19 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर वर्ल्ड कप जीतने का भी सपना- पृथ्वी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट में 20 विकेट चटकाने की क्षमता रखती है. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह की तेजी के अलावा टीम इंडिया के कलाई के स्पिनरों के प्रदर्शन पर पूरा भरोसा जताया.

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा कि एक समय था जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर चार स्पिनरों के साथ जाती थी. अब पूरा 'माइंड सेट' बदल गया है. भारतीय फास्ट बॉलर उभरकर सामने आए हैं. ऐसे में टीम इंडिया आने वाले दौरों में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है.

इस मौके पर मौजूद बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी ने कहा कि भारत में क्रिकेटिंग एक्टिविटीज में काफी इजाफा हुआ है. डोमेस्टिक क्रिकेट पर खासा फोकस है. अब सीनियर लेवल पर खिलाड़ियों के एक दिन की फीस 10 हजार रु. से बढ़ाकर 35 हजार रु. कर दी गई है. गांगुली ने कहा ,' राहुल जोहरी और बोर्ड ने यह अच्छा कदम उठाया. मैं पिछले डेढ़ साल से इसकी मांग कर रहा हूं. मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि इसमें और इजाफा किया जाए,' इस सेशन का संचालन इंडिया टुडे के स्पोर्ट्स एडिटर बोरिया मजूमदार ने किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement