Advertisement

फिल्मों में कंटेंट बन गया है किंग, इस बात पर यामी गौतम ने जताई खुशी

बता दें कि इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में यामी गौतम के सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. यहां यामी ने 90 के दशक के गानों पर डांस भी किया.

यामी गैतम (फोटो- Yasir Iqbal) यामी गैतम (फोटो- Yasir Iqbal)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने कंटेंट ओरिएंटेड फिल्मों को लेकर भी अपना रिएक्शन दिया.

यामी ने कहा- 'मैं रात में पुराने (70 के दशक के) इंटरव्यूज देखती हूं. उनका अपने रोल्स के प्रति क्या नजरिया है. पुराने समय में भी एक्सेसेज ने फिल्में की हैं और एक-से बढ़कर एक किरादर निभाए हैं. आप श्रीदेवी को चालबाज में देख सकते हैं, सदमा में देख सकते हैं. सब एक से बढ़कर एक.'

Advertisement

इंडस्ट्री में कंटेंट को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट लिखी जा रही: यामी

'मैं मानती हूं कि अब सिनेमा थोड़ा बदल गया है. अब फीमेल को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट्स लिखी जा रही हैं. कंटेंट को ध्यान में रखकर स्क्रिप्ट्स लिखी जा रही हैं. अब ये शब्द ओवर यूज हो गया है कि कंटेंट ही किंग है. मुझे बहुत खुशी होती है. अब लोग फिल्म साइन करने से पहले पूछते हैं कि राइटर कौन है. एडिटर कौन है. क्योंकि ये लोग ही फिल्म बना रहे होते हैं.'

यामी ने कहा- ''आज की जेनरेशन जगी हुई है. आपको जनता को कुछ ना कुछ नया परोसना होगा. विक्की डौनर की सक्सेस भी इसी का नतीजा है. अगर आप ऑडियंस को अच्छा कंटेंट देंगे. उन्हें स्टोरी देंगे तो वो देखेंगे. लोग इससे कनेक्ट करेंगे. और ये काम करता है. ये ही हो रहा है. ऑडियंश और इंडस्ट्री का कनेक्शन पुराना है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस फेज में सिनेमा में काम कर रही हूं. कंटेंट किंग हो गया है ये देखकर खुशी होती है.''

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट में यामी गौतम के सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. यहां यामी ने 90 के दशक के गानों पर डांस भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement