Advertisement

E-Conclave Corona Series: खाली स्टेडियम में IPL खेलेंगे रोहित? हिटमैन ने दिया ये जवाब

रोहित शर्मा ने क्रिकेट पर कोरोना वायरस के कारण पड़ रहे असर और भविष्य में क्रिकेट मैचों की संभावनाओं को लेकर बातचीत की है.

Rohit Sharma Rohit Sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

  • इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव से जुड़े रोहित शर्मा
  • आने वाले दिनों में क्रिकेट पर अपनी राय रखी

टीम इंडिया के खिलाड़ी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में हैं. 'हिटमैन' रोहित शर्मा इसी महीने के आखिर में यानी 30 अप्रैल को 33 साल के हो जाएंगे. यानी यह तय है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज का यह बर्थडे लॉकडाउन में ही गुजरेगा. कोविड-19 की वजह से मौजूदा लॉकडाउन तीन मई तक जारी रहेगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना के बीच क्रिकेट पर चर्चा

रोहित शर्मा बुधवार को इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव 2020 से जुड़े. इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर स्पोर्ट्स बोरिया मजूमदार ने 'लीडर,लीजेंड, एक्टिविस्ट: लाइफ लेसंस विद रोहित' सेशन के दौरान हिटमैन से सवाल पूछे. इस दौरान रोहित शर्मा ने क्रिकेट पर कोरोना वायरस के कारण पड़ रहे असर और भविष्य में क्रिकेट मैचों की संभावनाओं को लेकर बातचीत की.

ये भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी पर वीरू का मजेदार ट्वीट, ऐसे हम एक-दूसरे के गले पड़े

खाली स्टेडियम में खेलने पर ये बोले रोहित

रोहित शर्मा से यह पूछा गया कि फिलहाल कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कहीं भी कोई स्पोर्ट्स इवेंट नहीं हो रहा है. कोई भी देश क्रिकेट नहीं खेल रहा, लेकिन अगर खाली स्टेडियम में आईपीएल के खेले जाने की अनुमति मिली, तो उन्हें कैसा लगेगा.

Advertisement

इस पर मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें उस दौर की ओर वापस लौटना होगा, जब वह बड़े हो रहे थे और बिना किसी दर्शक को खेलते थे. रोहित शर्मा ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं और दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ताकि अंततः हम बाहर कदम रख सकें और हम जो पसंद करते हैं वह करना शुरू कर दें.'

ये भी पढ़ें- माइकल क्लार्क ने बताया- सिगरेट पीने के चस्के में ये धमकी देते थे शेन वॉर्न

'लोग हमें टेलीविजन पर देख पाएंगे'

रोहित ने कहा, 'खाली स्टेडियमों में खेलना थोड़ा अजीब होगा, मुझे नहीं पता कि प्रशंसक इसे कैसे लेंगे. एक बच्चे के रूप में मुझे एक लंबा रास्ता तय करना होगा. मैंने कैसे क्रिकेट खेलना शुरू किया और जहां मुझे कोई नहीं देख रहा था.' उन्होंने कहा, 'हमें उन दिनों बड़े और शानदार स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिला.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जीवन उसी दिशा में वापस जाएगा. बोर्ड के पास जो भी नियम आते हैं, हमें उसका पालन करना चाहिए और उसी तरह का कुछ क्रिकेट खेलना चाहिए. लोग हमें टेलीविजन पर देख पाएंगे. कम से कम आगे देखने के लिए तो कुछ है...'

रोहित शर्मा ने कहा, 'खाली स्टेडियम में अगर मैच होता है, तो दर्शक टीवी पर मैच को देख पाएंगे.' उन्होंने कहा, 'इसके लिए हमें बहुत सावधानियां भी बरतनी होंगी. मुझे पता नहीं ये कैसे प्लान होगा. क्योंकि इसमें आपको नियमों का भी ख्याल रखना होगा.'

Advertisement

रोहित बोले- नियमों का भी ख्याल रखना होगा

महामारी के दौरान जोखिम से बचने के लिए किसी एक या दो शहरों में आईपीएल करवाने की भी अटकलें लगाई गई हैं. रोहित ने कहा कि हम सभी को आईपीएल के बारे में निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सरकार से दिशा-निर्देशों का इंतजार करना चाहिए.

उन्होंने कहा, 'हां, एक बार जब स्टेडियम खुलेंगे, तो हमारे लिए फिक्सचर तय किए जा सकेंगे. इसके बाद ही हमें पता चलेगा कि इसे कैसे जारी रखा जाएगा. मेरा मानना है कि बिना किसी इधर-उधर के एक जगह रहना फिलहाल ज्यादा महत्वपूर्ण है. चाहे कोई भी शहर हो या जिस भी देश में टूर्नामेंट हो रहे हैं, उन्हें इस वायरस से दूर रहने के लिए सभी आवश्यक सावधानी और सभी जरूरी कदम उठाने होंगे.'

रोहित ने कहा, 'मुझे वास्तव में यकीन नहीं है कि इसे (कोरोना) पूरी तरह से गायब होने में कितना समय लगने वाला है. जो भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, उन नियमों का पालन करना होगा. जैसे ICC टूर्नामेंट में डोपिंग रोधी जैसे नियम होंगे...इसी तरह, हमें उसे मानना होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement