Advertisement

सानिया मिर्जा बोलीं- एक और वापसी की उम्मीद, टोक्यो ओलंपिक है टारगेट

भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा ने कहा कि वह दो साल के मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद 2020 में टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार थीं.

Sania Mirza said she is hoping to make another comeback post the Covid-19 crisis (File photoI) Sania Mirza said she is hoping to make another comeback post the Covid-19 crisis (File photoI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

  • इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव की कोरोना सीरीज से जुड़ीं सानिया
  • सानिया को टोक्यो ओलंपिक-2021 का है बेसब्री से इंजतार

भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा ने कहा कि वह दो साल के मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद 2020 में टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार थीं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 डबल्स स्टार ने कहा कि खेलों में देरी उनके लिए थोड़ा झटका है. कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने टोक्यो ओलंपिक को 2021 तक स्थगित कर दिया है. कोरोना की वजह से वैश्विक खेल कैलेंडर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सानिया मिर्जा ने इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव की कोरोना सीरीज के सत्र के दौरान कहा कि उस प्रक्रिया को फिर से शुरू करना होगा, जिससे उन्हें दो साल के ब्रेक के बाद कोर्ट में सफल वापसी करने में मदद मिली थी. उन्हें उम्मीद है कि वह ओलंपिक के लिए टोक्यो में होंगी, जो 23 जुलाई, 2021 को शुरू होने वाला है.

33 साल की सानिया मिर्जा इस साल की शुरुआत में कोर्ट में लौटी थीं. उन्होंने यूक्रेनी जोड़ीदार नाडिया किचेनोक के साथ होबार्ट इंटरनेशनल में महिला युगल खिताब जीता.

सानिया को दो साल के ब्रेक के बाद नीचे से शुरुआत की, लेकिन सफल वापसी के बाद शीर्ष 250 में आ गईं. हालांकि वह चोट के कारण अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान को आगे बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद पहले खिताब से एक कदम दूर सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा ने कहा, 'मैं टोक्यो 2020 खेलने के लिए तैयार थी, इसीलिए मैंने यह वापसी की. यदि मैं खेलने के लिए तैयार नहीं होती, तो वापस नहीं आती.'

सानिया ने कहा, 'मेरा मतलब है, 2021 दूर है, ओलंपिक अभी एक साल बाद है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उससे पहले खेल की दुनिया सामान्य रूप में आ जाएगी. इसी उम्मीद से मैं खेलती रहूंगी. मैं एक और वापसी कर सकती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement