Advertisement

ENBA अवॉर्ड्स की डिजिटल कैटेगरी में इंडिया टुडे ग्रुप ने झटके 5 पुरस्कार

ENBA 2019 अवॉर्ड्स की डिजिटल कैटेगरी में इंडिया टुडे ग्रुप ने कुल पांच अवॉर्ड झटके हैं. डिजिटल कैटेगरी में डिजिटल न्यूज चैनल (हिंदी) के सर्वश्रेष्ठ एंकर के खिताब से दी लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी को गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है.

ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का जलवा ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का जलवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

न्यूज इंडस्ट्री में साढ़े चार दशक से धमाल मचा रहे इंडिया टुडे ग्रुप ने ENBA 2019 अवॉर्ड्स में एक बार फिर से अपनी धाक जमाई है. सिर्फ टीवी चैनल ही नहीं, डिजिटल की दुनिया में भी इंडिया टुडे ग्रुप ने कमाल किया है. ENBA 2019 अवॉर्ड्स की डिजिटल कैटेगरी में इंडिया टुडे ग्रुप ने कुल पांच अवॉर्ड झटके हैं.

ENBA 2019 अवॉर्ड्स की डिजिटल कैटेगरी में डिजिटल न्यूज चैनल (हिंदी) के सर्वश्रेष्ठ एंकर के खिताब से दी लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी को गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया है. आजतक की  एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप को सिल्वर अवॉर्ड और आजतक के ही एग्जीक्यूटिव एडिटर रोहित सरदाना को ब्रोंज अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- ENBA अवॉर्ड्स जीतने पर बोलीं कली पुरी- हमारे न्यूजरूम में है विविधता

इसे भी पढ़ें--- ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप का डंका, आजतक चुना गया बेस्ट न्यूज चैनल

सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल (हिंदी) का खिताब दी लल्लनटॉप और न्यूज तक को दिया गया है. ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप ने 48 पुरस्कार जीते हैं.

इसे भी पढ़ें--- ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब

ENBA अवॉर्ड्स के बेस्ट न्यूज चैनल्स, एडिटर-इन-चीफ, बेस्ट एंकर्स, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बेस्ट डिजिटल चैनल की श्रेणियों में इंडिया टुडे ग्रुप को ये अवॉर्ड मिले. आजतक को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला. वहीं सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी न्यूज चैनल का अवॉर्ड इंडिया टुडे के नाम रहा.

इसे भी पढ़ें--- ENBA अवॉर्ड: सुप्रिय प्रसाद बने सर्वश्रेष्ठ एडिटर-इन-चीफ ऑफ द ईयर

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के इन दोनों चैनलों को पूरे साल दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वहीं टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर और आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ एडिटर-इन-चीफ के रूप में सम्मानित किया गया. ENBA अवॉर्ड्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई को नवाजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement