Advertisement

शहरों के नाम बदलना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट कॉन्क्लेव-बिहार में कहा क‍ि पटना भी रहेगा और पाटलिपुत्र भी रहेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बारे में बयान पर मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का हक है लेकिन जहां तक उनकी सरकार का सवाल है, उसके एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलना नहीं है.

सुशील मोदी (Photo:aajtak) सुशील मोदी (Photo:aajtak)
श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ द स्टेट कॉन्क्लेव-बिहार में राज्य की आर्थिक सेहत और आगे के रास्ते पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य के किसी शहर का नाम बदलना उनकी सरकार के एजेंडे में नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा कि पटना में पाटलिपुत्र जंक्शन, कॉलोनी आदि है और नए शहर को भी पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता है इसलिए राजधानी का नाम बदलना उनकी सरकार का एजेंडा नहीं है.

Advertisement

एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलना नहीं

मोदी ने कहा आगे कहा कि पटना भी रहेगा और पाटलिपुत्र भी रहेगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बारे में बयान पर मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का हक है लेकिन जहां तक उनकी सरकार का सवाल है, उसके एजेंडे में किसी भी शहर का नाम बदलना नहीं है.

सबकी तरह वो भी चाहते हैं क‍ि मंदिर बने

राममंदिर पर हिंदुओं के सब्र का बांध टूटने के गिरिराज सिंह के बयान पर सुशील मोदी ने कहा कि सबकी तरह वो भी चाहते हैं क‍ि मंदिर बने. लेकिन पार्टी का मेनिफेस्टो कहता है कि वो या तो बातचीत के जरिए या फिर कोर्ट के फैसले के जरिए मंदिर निर्माण के पक्षधर हैं.

बिहार बीजेपी का इसमें अलग से कोई मत नहीं

Advertisement

मोदी ने कहा कि वो भी पार्टी की इस राय के साथ खड़े हैं और बिहार बीजेपी का इसमें अलग से कोई मत नहीं है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग पर मोदी ने कहा कि इस पर फैसला पार्टी का पार्लियामेंट बोर्ड ही ले सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement