![बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी [फोटो- इंडिया टुडे]](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/201811/shushil750_1541247709_749x421.jpeg?size=1200:675)
भारत में जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं उनमें सबसे बेहतर काम नरेंद्र मोदी ने किया है. इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ये बातें कहीं. मंच का संचालन कर रहीं अंजना ओम कश्यप ने उनसे नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने को कहा था.
सुशील मोदी से यह भी पूछा गया कि क्या वह नरेंद्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी से भी बेहतर मानते हैं तो उनका कहना था कि सबका काम करने का अलग-अलग अंदाज होता है. बाजपेयी का अंदाज अलग था नरेंद्र मोदी का अलग है. इन चार साढ़े चार वर्षों में मोदी ने जितना काम किया है वह इतिहास में दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि वह मॉरीशस से होकर लौटे हैं, वहां उन्होंने देखा कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कितनी है. अटल जी की लोकप्रियता को नरेंद्र मोदी ने पार कर दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि गुजरात के परिवर्तन के बाद नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जैसा काम किया है, मै दावा कर सकता हूं कि आज तक हिदुस्तान के जितने भी पीएम हुए उनमें सबसे बेहतर हैं. उन्होंने बताया कि मै मॉरीशस गया था तब मुझे पता चला कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कितनी है. अगर आज अटल जी जीवित होते तो उन्हें गर्व होता कि जिसे उन्होंने आगे बढ़ाया वो कितना आगे निकल गया. हालांकि कि उन्होंने कहा कि अटल और नरेंद्र मोदी की तुलना करना ठीक नहीं है लेकिन अगर बेटा बाप से आगे निकल जाता है तो सबसे ज्यादा खुशी बाप को ही होती है.
इंडिया टुडे SoS Bihar के सत्र बिहार की इकोनॉमी पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ अंजना ओम कश्यप ने बातचीत की. सीएम नीतीश के साथ रिश्तों के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश जी के साथ पहले भी अच्छे रिश्ते थे और अब बेहतर हो गए हैं. हम नीतीश को 70 के दशक से देख रहे हैं. जेपी आंदोलन में हम साथ ही थे, युवा आंदोलन में भी साथ ही थे. हम उन्हें 40 सालों से देख रहे हैं. बीच में चार साल जब अलग थे तब भी रिश्ते बने हुए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का काम ऐसा ही है कि विपक्ष में रहते हुए हम उनके खिलाफ माइक्रोस्कोप लेकर कमियां ढूंढते हैं. उन्होंने कहा कि लालू जी या उनका परिवार जब सत्ता में रहता है तो अपने आप मुद्दे दे देता है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू को मैं राबड़ी से बेहतर जानता हूं. अच्छी बात कहिए या बुरी बात कहिए कि उन्होंने कभी सुधरने का नाम नहीं लिया. मैं लालू को 1969 से जानता हूं. हम सामने पड़ने पर लालू के खिलाफ बोलते हैं, हमने उनके खिलाफ पीआईएल फाइल की, कई आंदोलन किए लेकिन जब भी मिलते हैं तो उनके चेहरे पर शिकन नहीं आती है.
तेजस्वी को नेता बनाने के सवाल पर सुशील ने कहा कि तेजस्वी को नेता तो नीतीश कुमार ने बनाया है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप हों या तेजस्वी हों या मीसा भारती उन्हें नेता बनाने वाले एक परिवार के प्रति समर्पित हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत समीकरण नहीं चलेगा. जेडीयू के साथ सींटों के बंटवारे पर सुशील मोदी ने कहा कि चाहे 17-17 सीटें हों या 20-20 सीटें, और कोई दल साथ आए या नहीं, दोनों दल साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई 70 फीसदी और 30 फीसदी के बीच है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी जनता एनडीए के गठबंधन के साथ है और 30 फीसदी जनता यूपीए के गठबंधन के साथ है.