Advertisement

अब 'खौफनाक' नहीं विंडीज, 17 सालों में टीम इंडिया ने कर दिया बुरा हाल

वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया किया.

टीम इंडिया (AP) टीम इंडिया (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

टीम इंडिया ने किंग्सटन टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त दी. विराट ब्रिगेड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली गई इस सीरीज में वेस्टइंडीज का न सिर्फ 2-0 से सफाया किया, बल्कि पूरे 120 (60+60) अंक भी बटोर लिये.

इसके साथ ही वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का 2-0 से सफाया करने से पहले भारतीय टीम ने इस दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज पर भी क्रमश: 3-0 और 2-0 से कब्जा किया था.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का टेस्ट इतिहास (1948-2019) 71 साल पुराना है. इस दौरान दोनों के बीच अब तक 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारत 10 सीरीज में ही विजेता रहा है. दोनों के बीच 2 सीरीज ड्रॉ रही, जबकि 12 सीरीज पर कैरेबियाई टीम का कब्जा रहा.

वह भी एक दौर था जब क्रिकेट के बेताज बादशाह रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार सीरीज गंवाई. कैरेबियाई टीम के खिलाफ उसे पहली सीरीज जीतने में 23 साल (1948/49-1970/71) लग गए थे. 2002 के बाद स्थिति एक दम बदल गई. इस दौर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के खिलाफ एक जीत को तरस गई है.

IND vs WI: 2002 के बाद भारत की लगातार सीरीज जीत

सीरीज सीजनविजेता मार्जिन
इंडीज भारत में 2002/03 भारत     2-0 (3)
भारत इंडीज में 2006 भारत     1-0 (4)
भारत इंडीज में 2011भारत     1-0 (3)
इंडीज भारत में 2011/12  भारत     2-0 (3)
इंडीज भारत में 2013/14  भारत     2-0 (2)
भारत इंडीज में 2016     भारत     2-0 (4)
इंडीज भारत में 2018/19  भारत     2-0 (2)
भारत इंडीज में   2019 भारत     2-0 (2)

2002 से 2019, यानी इन 17 सालों में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने बिना कोई टेस्ट गंवाए लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती है. इस दौरान दोनों के बीच 23 टेस्ट खेले गए, जिनमें से भारत ने 14 टेस्ट जीते. मजे की बात है कि वेस्टइंडीज के हिस्से एक भी जीत नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement