Advertisement

एरोन फिंच ने कहा, टीम इंडिया का पेस अटैक करेंगे फेल

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 70 विकेट चटकाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच दावा कर रहे हैं कि उनकी टीम भारतीय पेस अटैक से अच्छी तरह निपट लेगी.

टीम इंडिया टीम इंडिया
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 25 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 70 विकेट चटकाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच दावा कर रहे हैं कि उनकी टीम भारतीय पेस अटैक से अच्छी तरह निपट लेगी. IndiavsAus: सट्टाबाजार गर्म

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के पेस अटैक को फेल कर देंगे. तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी ने अब तक 70 विकेट में से 42 चटकाए हैं जो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिंच ने कहा, 'ये गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. तीनों गेंदबाजों में शमी ने अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. इन तीनों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन हमें भरोसा है हम इन गेंदबाजों को फेल करने में कामयाब होंगे.'

फिंच ने माना कि भारत के पास आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में कुछ अच्छे स्तर के स्पिनर हैं लेकिन हमारे पास भी उनको फेल करने का गेमप्लान है. फिंच ने कहा, 'अगर हम अपने गेमप्लान पर टिके रहे तो हम कामयाब हो सकते हैं. जीत के लिए लंबा रास्ता तय करना होता है.'

यह पूछने पर कि क्या अश्विन के लिए कोई स्पेशल रणनीति बनाई गई हैं, फिंच ने कहा, 'अभी नहीं. हम ग्रुप में बैठेंगे और भारतीय टीम और उसके गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे. वह (अश्विन) लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. हमें देखना होगा.'

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement