Advertisement

पुणे टेस्ट: कोहली 0 पर आउट क्या हुए पीछे से बल्लेबाजों की लाइन लग गई...

भारत की ओर से सिर्फ मुरली विजय, केएल राहुल और अंजिक्य रहाणे ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाये. भारत के दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

और ढह गई टीम इंडिया.. और ढह गई टीम इंडिया..
संदीप कुमार सिंह
  • पुणे,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पुणे टेस्ट के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. विराट कोहली की सेना मात्र 105 रनों पर कंगारु टीम के सामने सिमट गई. भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये, वहीं भारत के कुल 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. 32वें ओवर में 94 रनों के स्कोर पर केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम पत्तों की तरह ढह गई.

Advertisement

भारत की ओर से सिर्फ मुरली विजय, केएल राहुल और अंजिक्य रहाणे ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाये. भारत के दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

ये खिलाड़ी नहीं पार कर पाये दहाई का आंकड़ा-

चेतेश्वर पुजारा - 6 रन

विराट कोहली - 0 रन

अश्विन - 1 रन

साहा - 0 रन

जडेजा - 2 रन

जयंत यादव - 2 रन

उमेश यादव - 2 रन

इशांत शर्मा - 2 रन नाबाद

कुछ यूं पत्तों की तरह ढह की टीम इंडिया -
भारतीय टीम कुछ ही मिनटों में पत्तों की तरह ढह गई. 94 पर चौथा विकेट गिरने के बाद तो समझो सभी की लाइन लग गई और 105 पर पूरी टीम ही आउट हो गई.

26 पर पहला विकेट - मुरली विजय 10 रन पर आउट

44 पर दूसरा विकेट - चेतेश्वर पुजारा 6 रन पर आउट

Advertisement

44 पर तीसरा विकेट - विराट कोहली 0 रन पर आउट

94 पर चौथा विकेट - के एल राहुल 64 रन पर आउट

95 पर पांचवा विकेट - रहाणे 13 रन पर आउट

95 पर छठा विकेट - साहा 0 रन पर आउट

95 पर सांतवा विकेट - अश्विन 1 रन पर आउट

98 पर आठवां विकेट - जयंत यादव 2 रन पर आउट

101 पर नौवां विकेट - रवींद्र जडेजा 2 रन पर आउट

105 पर 10वां विकेट - उमेश यादव 2 रन पर आउट


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement