Advertisement

मेलबर्न फतह के बाद इन दिग्गजों ने ट्विटर पर दी टीम इंडिया को बधाई

India vs Australia भारत ने सात दशक में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी.

India vs Australia India vs Australia
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

भारत ने सात दशक में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए रविवार को मेलबर्न टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 137 रन की जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है और अगर सिडनी में सीरीज बराबर भी हो जाती है तो प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास बरकरार रहेगी, क्योंकि उसने 2017 में दोनों टीमों के बीच पिछली घरेलू सीरीज जीती थी.

Advertisement

भारत ने अंतिम दिन सिर्फ 4.3 ओवर में बाकी बचे दो विकेट चटकाकर जीत की औपचारिकता पूरी की. जसप्रीत बुमराह (53 रन पर तीन विकेट) और ईशांत शर्मा (40 रन पर दो विकेट) ने अंतिम दिन बाकी बचे दो विकेट चटकाकर भारत को 150वीं टेस्ट जीत दिलाई. बुमराह ने मैच में 86 रन देकर नौ विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई संदेश मिल रहे हैं.

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘शानदार प्रदर्शन, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे. जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली आपने शानदार काम किया, आप लोगों पर गर्व है. इसे 3-1 कीजिए, शुभकामनाएं.’

जॉनसन ने ट्वीट किया था, ‘इस टेस्ट में भारत सभी विभागों में काफी अच्छा था, भारत के 2-1 से आगे होने का मतलब है कि भारत को सीरीज जीतने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में कड़ी चुनौती देने की जरूरत है. नए साल का लुत्फ उठाओ.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा, ‘दोस्त ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इतनी कमजोर है कि इस बेहतरीन भारतीय गेंदबाजी क्रम के खिलाफ सिडनी में चुनौती नहीं दे सकती. यह 3-1 होने वाला है. नए साल की शुभकामनाएं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement