Advertisement

अनुष्का के बाद कोहली ने मिशेल जानसन को दिया 'चुम्मा'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में संघर्ष कर रही टीम इंडिया को विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने संकट से उबारा. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और मैदान के चारों ओर जमकर शॉट लगाए. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यह शायद पहला दिन था, जब कंगारू गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसना पड़ा. क्या जॉनसन, क्या हैरिस दोनों बल्लेबाजों ने सबकी खबर ली.

Virat Kohli blow little kiss to Mitchell Jhonson Virat Kohli blow little kiss to Mitchell Jhonson
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में संघर्ष कर रही टीम इंडिया को विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे ने संकट से उबारा. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और मैदान के चारों ओर जमकर शॉट लगाए. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यह शायद पहला दिन था, जब कंगारू गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसना पड़ा. क्या जॉनसन, क्या हैरिस दोनों बल्लेबाजों ने सबकी खबर ली.

Advertisement

इस दौरान जमकर खेल रहे विराट कोहली और मिशेल जानसन के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली. भारतीय पारी के 64वें ओवर में कोहली ने जानसन को दो चौके जड़े, तो जानसन ने कोहली पर फब्तियां कस दीं, हालांकि कोहली ने इस पर कुछ कहा नहीं और सिर्फ एक कुटिल मुस्कान बिखेर दी.

इसके बाद 82वें ओवर में दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी रस्साकशी का नतीजा बुरा होने से बाल बाल बच गया. इसी ओवर की दूसरी गेंद को पिच पर खेलने के साथ ही कोहली रन के लिए क्रीज से बाहर निकल आए. लेकिन जानसन ने फॉलोथ्रू में गेंद को पकड़कर थ्रो कर दिया. गेंद सीधे जाकर कोहली को लगी और भारतीय बल्लेबाज वहीं गिर पड़ा.

कोहली के गिरते ही जानसन दौड़े और जाकर माफी मांगी. हालांकि इससे कोहली को कोई चोट नहीं आई और वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सामना करने के तैयार करने के लिए उठ खड़े हुए. इसके बाद कोहली ने अपना शतक पूरा किया, और इस दौरान स्टेडियम में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की ओर अपने अंदाज में फ्लाइंग उछाल दिया. कोहली तीसरे दिन आठवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने 272 गेंदों पर 18 चौंको की मदद से 169 रन बनाए.

Advertisement

98वें ओवर में एक बार फिर जानसन का सामना कोहली से हुआ. और भारतीय रणबांकुरे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की लगातार गेंदों पर तीन चौके जड़ डाले. तीन चौके पड़ने के बाद जानसन ने चुपचाप अपना ओवर पूरा किया और चलते बने.

हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच इस रस्साकशी का अंत मिठास भरा रहा. भारतीय पारी की समाप्ति से पहले 124वें ओवर में कोहली ने जानसन को ऑफ साइड में उठा के चौका मारा और फिर पूरे ताव में चलते हुए क्रीज से बाहर आकर जानसन की ओर तीन चुम्मी उछाल दी. कोहली के इस अंदाज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बड़बड़ाते हुए अपने बॉलिंग मॉर्क की ओर चला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement