Advertisement

IND vs BAN: रोहित के तूफान से जीता भारत, बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात

कप्तान रोहित शर्मा की 85 रनों की पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से मात दे दी. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

India vs Bangladesh (IND vs BAN) Live Score, 2nd T20I India vs Bangladesh (IND vs BAN) Live Score, 2nd T20I
aajtak.in
  • राजकोट,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

  • भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी मात
  • 3 मैच की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर

कप्तान रोहित शर्मा की 85 रनों की पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में 8 विकेट से मात दे दी. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 मैच में मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 153 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और बांग्लादेश को धूल चटा दी.

Advertisement

अब 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक बन गया है. रोहित इस सीरीज में भारत की कप्तानी भी कर रहे हैं. दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 में टीम को मुंह की खानी पड़ी थी. इसलिए इस मैच में भारत के ऊपर बराबरी करने का दबाव था नहीं तो सीरीज उसके हाथ से चली जाती.

बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार प्रहार किए, लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और बांग्लादेश को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर सीमित कर दिया. भारत ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.4 ओवरों में हासिल कर लिया.

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी था कि रोहित और शिखर धवन की सलामी जोड़ी टीम को मजबूत शुरुआत दें. इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने ठीक ऐसा ही किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 10.5 ओवरों में ताबड़तोड़ तरीके से 118 रन जोड़ दिए.

Advertisement

धवन 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाने के बाद अमिनुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए. सात रन बाद रोहित की पारी को भी अमिनुल ने विराम दे दिया. रोहित ने 43 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्कों की मदद से बेहतरी पारी खेली.

रोहित आउट होने से पहले ही भारत को जीत की दहलीज के पास पहुंचा चुके थे. उनके इस काम को श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने पूरा किया. अय्यर ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए. राहुल भी आठ रनों पर नाबाद लौटे.

बांग्लादेश ने भारत को दिया 154 रनों का टारगेट

बांग्लादेश ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा. बांग्लादेश ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए जबकि सौम्य सरकार और महमूदुल्लाह ने 30-30 रनों की पारियां खेलीं. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने दो और वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.

बांग्लादेश को लिटन दास और मोहम्मद नईम की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाज ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़ दिए. लिटन दास को छठे और सातवें ओवर में दो-दो बार जीवनदान मिला, लेकिन आठवें ओवर में ऋषभ पंत ने शानदार रन आउट कर लिटन दास को पवेलियन लौटा दिया. लिटन दास 29 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर ने सेट बल्लेबाज मोहम्मद नईम को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. मोहम्मद नईम 36 रन बनाकर आउट हुए. युजवेंद्र चहल ने इसके बाद पिछले मैच के हीरो मुश्फिकुर रहीम को सस्ते में निपटा दिया. मुश्फिकुर रहीम 4 रन बनाकर आउट हुए.

13वें ओवर में सौम्य सरकार को युजवेंद्र चहल ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट करा दिया और बांग्लादेश को चौथा झटका दे दिया. सौम्य सरकार 30 रन बनाकर आउट हुए. खलील अहमद ने अफीफ हुसैन को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दे दिया . अफीफ हुसैन 6 रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर ने महमूदुल्लाह (30) को आउट कर वापस भेज दिया.

बांग्लादेश ने कप्तान महमूदुल्लाह (30) को 142 के स्कोर पर गंवा दिया. महमूदुल्लाह ने 21 गेंदों पर चार चौके लगाए. उनके अलावा आफिफ हुसैन ने छह, मोसादिक हुसैन ने नाबाद सात और अमिनुल इस्लाम ने नाबाद पांच रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने दो विकेट चटकाए जबकि वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर तथा खलील अहमद के हिस्से में एक-एक विकेट आया.

भारत ने जीता था टॉस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बांग्लादेश ने कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisement

100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते के साथ ही इतिहास रच दिया. बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेला जा रहा दूसरा टी-20 मैच रोहित शर्मा के करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच है. रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं. लेकिन अब वह दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद आफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शाहिद आफरीदी ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं रोहित शर्मा ने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम है, जिन्होंने 111 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

सबसे ज्यादा T-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

1. शोएब मलिक (पाकिस्तान, 2006-2019) - 111 टी-20 मैच

2. रोहित शर्मा (भारत, 2007-2019) - 100* टी-20 मैच

3. शाहिद आफरीदी (भारत, 2006-2018) - 99 टी-20 मैच

4. एमएस धोनी (भारत, 2006-2019) - 98 टी-20 मैच

5. रॉस टेलर (न्यूजीलैंड, 2006-2019) - 93 टी-20 मैच

Advertisement

तीनों फॉर्मेट में 100वां मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

100 टेस्ट: सुनील गावस्कर (1984)

100 वनडे इंटरनेशनल: कपिल देव (1987)

100 T20 इंटरनेशनल: रोहित शर्मा (2019)

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर और खलील अहमद.

बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement