Advertisement

इंग्लैंड से सीरीज हारकर विराट ब्रिगेड ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूकी

टीम इंडिया का लगातार 10वीं बाइलैटरल वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना टूट गया.

विराट कोहली विराट कोहली
तरुण वर्मा
  • लीड्स,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

लीड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में मेजबान इंग्लैंड टीम ने भारत को 8 विकेट से पटखनी दी है. इसी के साथ ही टीम इंडिया को न सिर्फ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है बल्कि उसका लगातार 10वीं बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया.

Advertisement

जिंबाब्वे से शुरू हुआ था जीत का सिलसिला

आखिरी बार जनवरी 2016 में भारत को बाईलैटरल वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 9 बाइलैटरल वनडे सीरीज अपने नाम की.

जीत का सिलसिला शुरू हुआ 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज से. उसके बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (2016), इंग्लैंड (2017), वेस्टइंडीज (2017), श्रीलंका (2017), ऑस्ट्रेलिया (2017), न्यूजीलैंड (2017), श्रीलंका (2017) और साउथ अफ्रीका (2018) को पराजित किया. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मिली 1-2 की हार से भारतीय टीम का विजय रथ रुक गया.

लगातार सबसे अधिक बाइलैटरल वनडे सीरीज जीतने की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. जिसने मई 1980 से मार्च 1988 के दौरान लगातार 15 सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया लगातार 9 सीरीज जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (8) तीसरे स्थान पर है.

Advertisement

लगातार बाइलैटरल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड

15 - वेस्टइंडीज (1980-1988) ( इसमें एक वनडे मैच की सीरीज भी शामिल है. भारत के खिलाफ जनवरी 1988 में )

9 - भारत (2016-2018)

8 - ऑस्ट्रेलिया (2009-2010)

7 - पाकिस्तान (2011-2012)

बाइलैटरल वनडे सीरीज में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (2016-2018)

1. भारत का जिंबाब्वे दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2016 - भारत 3-0 से विजयी

2. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2016 - भारत3-2 से विजयी

3. इंग्लैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से विजयी

4. भारत का वेस्टइंडीज दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 3-1से विजयी

5. भारत का श्रीलंका दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 5-0 से विजयी

6. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा - 5 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 4-1 से विजयी

7. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से विजयी

8. श्रीलंका का भारत दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2017 - भारत 2-1 से विजयी

9. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 6 मैचों की वनडे सीरीज 2018 - भारत 5-1 से विजयी

10. भारत का इंग्लैंड दौरा - 3 मैचों की वनडे सीरीज 2018 - भारत 1-2 से पराजित

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement