Advertisement

IND vs ENG: दूसरा T20 आज, कब और कहां देखें LIVE Streaming

इंग्लैंड के लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली है. उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है.

कुलदीप यादव कुलदीप यादव
विश्व मोहन मिश्र
  • कार्डिफ,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजरें सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर हैं. इंग्लैंड के लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली है. उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है. मैनचेस्टर में कुलदीप ने पांच विकेट अपने नाम किए थे. चहल हालांकि विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन उनमें विकेट लेने और रन रोकने की काबिलियत है.

Advertisement

भारत VS इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 कब है?

यह मैच शुक्रवार (6 जुलाई) को खेला जाएगा.

भारत VS इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 कहां है?

यह मैच सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जाएगा.

भारत VS इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10:00 बजे शुरू होगा. टॉस 9:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल भारत VS इंग्लैंड टी-20 मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर होगी. जबकि सोनी टेन स्पोर्ट्स 3, सोनी टेन स्पोर्ट्स 3 एचडी पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

भारत VS इंग्लैंड के बीच दूसरे टी-20 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे , महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली और डेविड मलान.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement