Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, धोनी बोले- नहीं करेंगे प्रयोग

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. मौजूदा विश्व चैंपियन टीम इंडिया की नजर अपनी नंबर वन रैंकिंग बरकरार रखने पर भी होगी. नेपियर में होने वाला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे शुरू हो जाएगा.

एम एस धोनी एम एस धोनी
aajtak.in
  • नेपियर,
  • 19 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. मौजूदा विश्व चैंपियन टीम इंडिया की नजर अपनी नंबर वन रैंकिंग बरकरार रखने पर भी होगी. नेपियर में होने वाला मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:30 बजे शुरू हो जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका में मिली हार के बाद भारत के लिए यह दौरा काफी अहम है. भारत के सामने कई चुनौतियां भी हैं, मसलन शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी दक्षिण अफ्रीका में कोई कमाल नहीं कर सकी. धवन ने 6 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए. वहीं मध्यक्रम भी चिंता का विषय है चूंकि युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

Advertisement

भारत पांच गेंदबाजों को लेकर उतर सकता है हालांकि असली मुकाबला स्पिन गेंदबाजी का है. न्यूजीलैंड के लिये भी यह सीरीज भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिहाज से अहम है. उनके पास बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स से सजी अच्छी टीम है. कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने संकेत दिया है कि वे चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं.

हालांकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीरीज में टीम में ज्यादा प्रयोग करने से इनकार किया लेकिन कहा कि विश्व कप से पहले उनके खिलाडि़यों के लिये यह अच्छा अनुभव होगा. युवराज सिंह के न होने से बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को लेकर दुविधा बनी हुई है. धोनी ने यह खुलासा नहीं किया कि सुरेश रैना को चौथे नंबर पर उतारा जाएगा या नहीं.

धोनी ने कहा, 'देखेंगे कि क्या सही होता है. ग्रेग चैपल युग के बाद से हमने प्रयोगों से किनारा कर लिया है. हम बहुत अधिक बदलाव नहीं करते हैं. हम कुछ खिलाडि़यों को मौका देंगे और उम्मीद है कि वे इसका फायदा उठाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.' उन्होंने कहा कि यह सीरीज खिलाडि़यों के लिये अच्छा अनुभव होगी क्योंकि अगले साल विश्व कप आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही होना है.

Advertisement

धोनी ने कहा, 'हमारी तैयारी अच्छी रही है. हमें अच्छी सुविधाएं मिली हैं. हम खेल के हर पहलू पर मेहनत कर रहे हैं . न्यूजीलैंड टीम के बारे में उन्होंने कहा , न्यूजीलैंड के पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो हर विभाग में योगदान देते हैं. बड़े टूर्नामेंटों में उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है.

दोनों टीमें इस तरह हैं:
न्यूजीलैंड
ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कोरे एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैकक्लीनागन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, जेस्सी राइडर, टिम साउदी, रॉस टेलर और केन विलियमसन
भारत
एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, स्टुअर्ट बिन्नी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, ईश्वर पांडे, वरूण आरोन , अमित मिश्रा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement