Advertisement

तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुए ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर

India vs New Zealand 3rd ODI: सेंटनर और कुग्गेलैन तो भारत के खिलाफ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.

India vs New Zealand 3rd ODI India vs New Zealand 3rd ODI
aajtak.in
  • माउंट माउंगानुई,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ मंगलवार को माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे.

Advertisement

कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. मिशेल सेंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं जबकि स्कॉट कुग्गेलैन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है.

सेंटनर और कुग्गेलैन तो भारत के खिलाफ ऑकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.

ये भी पढ़ें- 8 मौके, जब बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हरकतों से शर्मसार हुआ क्रिकेट

इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोटिल हैं. केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.

पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद कीवी टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement