मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका
के बीच सीरीज के अंतिम और पांचवें वनडे मैच में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर
पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े वनडे में 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए और भारत के सामने 439 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया..भारतीय टीम 224 रन पर ढेर हो गई और 214 रन से मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी जीत लिया.
स्कोरकार्ड देखें
मैच हारा भारत
मोहित शर्मा के आउट होते ही भारत पांचवां वनडे हार गया. मोहित खाता खोले बगैर वापस लौट गए. .भारतीय टीम 224 रन पर ढेर हो गई और 214 रन से मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी जीत लिया.
भारत को नौंवा झटका
दक्षिण अफ्रीका के सामने भारत की हालत खराब है. कप्तान धोनी भी 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. भारत के लिए हार अब केवल औपचारिकता रह गई है. भारत का स्कोर 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 291 है.
हरभजन बिना खाता खोले आउट
फाइनल मैच में 439 रनों के टारगेट के सामने टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई है. भारत को सातवां झटका लगा है. हरभजन सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 30.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन है.
भारत को छठा झटका
दक्षिण अफ्रीका के सामने उतरी भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 29.4 ओवर में 200 रन है.
रहाणे आउट
फाइनल मैच में 439 रनों के टारगेट के सामने टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और रैना के बाद रहाणे भी आउट हो चुके हैं. रहाणे ने 58 गेंदों में शानदार 87 रन की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर 26.2 ओवर में 185 रन है. टीम इंडिया मैच के साथ-साथ सीरीज की हार की ओर बढ़ रही है.
भारत को चौथा झटका
फाइनल मैच में 439 रनों के टारगेट के सामने टीम इंडिया फिसड्डी साबित हुई है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन के बाद रैना भी पवेलियन लौट गए हैं. 24.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर है 172 रन. रहाणे 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को तीसरा झटका
439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. शिखर धवन 60 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 22.3 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन है. रहाणे 71 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
धवन और रहाणे का अर्द्धशतक
शिखर धवन और रहाणे के अर्धशतक पूरे...भारतीय पारी संभली. 21.1 ओवर में भारत का स्कोर 138 रन.
संभला भारत, 100 रन पूरे
439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी दो शुरुआती झटकों के बाद संभलती दिख रही है. टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. 18 ओवर में 112 रन. रहाणे और शिखर धवन के बीच 68 रन की साझेदारी हुई है और दोनों खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका
439 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. विराट कोहली 7 रन बनाकर रबादा की गेंद पर कॉक को कैच थमा बैठे. भारत का स्कोर 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 46
.
भारत का पहला विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका के 439 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा है. रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली खेलने आए हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 5.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन.
भारतीय पारी शुरू
वानखेड़े में हो रहे पांचवे और निर्णायक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 439 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद...
भारत को 439 रन का लक्ष्य
डी कॉक, प्लेसिस और कप्तान डिविलियर्स के शानदार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने वानखेड़े वनडे में भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है. अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए और सीरीज के इन निर्णायक मैच में जीत के लिए भारत को 439 रन का विशाल लक्ष्य दिया.
द. अफ्रीका के 400 रन पूरे
पांचवें और निर्णायक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 48वें ओवर में 400 रन पूरे कर लिए. अफ्रीकी टीम के तीन खिलाड़ियों कॉक, प्लेसिस और डिविलियर्स ने शानदार शतक बनाया.
डिविलियर्स का भी शतक
वानखेड़े में कॉक-प्लेसिस के बाद डिविलियर्स ने भी लगाया शतक. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 46 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 384 रन.
प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट, दक्षिण अफ्रीका 372/2
शानदार शतक बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डु प्लेसिस रिटायर्ड हर्ट हो गए. प्लेसिस ने 115 बॉल में 133 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 46वें ओवर में 372/2.
द. अफ्रीका के 350 रन पूरे
कॉक और डु प्लेसिस की शानदार शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें वनडे में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. 44 ओवर में अफ्रीकी टीम का स्कोर है 347/2. प्लेसिस-डिविलियर्स क्रीज पर मौजूद हैं.
डु प्लेसिस का शतक
डी कॉक के बाद फाफ डु प्लेसिस ने भी शानदार शतक जमाया. प्लेसिस ने 105 गेंदों में शानदार शतक जमाया. दक्षिण अफ्रीका ने 41वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए. प्लेसिस से पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 79 गेंदों पर शतक लगाया था.
दूसरा विकेट
क्विंटन डी कॉक ने 79 गेंदों पर शानदार शतक बनाया. डी कॉक को 109 रन के स्कोर पर सुरेश रैना ने कोहली के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा.
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को 23 के स्कोर पर मोहित शर्मा ने धोनी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा.
पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं. दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में जीत से शुरुआत की थी. इसके बाद भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी. दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत ने चेन्नई में जीत के साथ बराबरी कर ली.
एकदिवसीय सीरीज भारत के लिए अपने नाम करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ मोहाली का रुख करना चाहेगी.
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा.
ए बी डिविलियर्स (कप्तान), केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, डीन एल्गर, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन.