
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 54 रन से जीत दर्ज कर 5 मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है.
हरमनप्रीत ब्रिगेड ने रचा इतिहास
हरमनप्रीत की सेना ने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक ही दौरे में लगातार दो बाईलैटरल सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी इस जमीं पर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी. यह टीम साउथ अफ्रीका में दोनों फॉर्मेट्स में सीरीज जीतने वाली पहली महिला टीम बन गई.
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को पहले तो तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी और फिर टी-20 सीरीज में भी 3-1 से जीत हासिल कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया.
टीम इंडिया की टी-20 सीरीज जीत में 'एक्स फैक्टर'
अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक टी-20 सीरीज जीत में 'एक्स फैक्टर' साबित हुई मिताली राज, जिन्होंने सबसे ज्यादा 192 रन बनाए. आपको बता दें कि मिताली किसी भी बाईलैटरल टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूक गईं.
एक बाईलैटरल टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूने के नाम है, जिन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 220 रन बनाए थे.
आपको बता दें कि केपटाउन में हुए इस टी-20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मिताली राज के 50 गेंद में 62 रन और युवा खिलाड़ी जेमिमाह रॉड्रिग्ज की 34 गेंद में 44 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया.
इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 6 साल बाद टीम में वापसी करने वाली रुमेली धर और शिखा पांडे की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीका की महिला टीम को 112 रनों पर ही ढेर कर दिया. दोनों ने मिलकर 3-3 विकेट झटके. सीरीज में तीन अर्धशतक बनाने वाली मिताली राज को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया. मिताली को इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला.