
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 7 रन से शानदार जीत दर्ज कर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने किसी बाईलैटरल टी-20 सीरीज के निर्णायक मैचों में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. वहीं कुल मिलाकर टीम इंडिया ने बाईलैटरल टी-20 सीरीज के आखिरी मैचों में यह लगातार सांतवीं जीत दर्ज की है.
किसी बाईलैटरल टी-20 सीरीज के आखिरी मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है, जबकि निर्णायक मैचों में यह रिकॉर्ड 5-0 का है.
बाईलैटरल टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की जीत का यह सिलसिला साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुरू हुआ था. वहीं किसी टी-20 सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया का यह अजेय रिकॉर्ड साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत से लेकर अब तक बरकरार है.
बाईलैटरल टी-20 सीरीज के आखिरी मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, साल 2016 (सिडनी) - भारत 7 विकेट से जीता
2. विरुद्ध श्रीलंका, साल 2016 (वाइजैग) - भारत 9 विकेट से जीता (निर्णायक)
3. विरुद्ध जिंबाब्वे, साल 2016 (हरारे) - भारत 3 रन से जीता (निर्णायक)
4. विरुद्ध इंग्लैंड, साल 2017 (बेंगलुरु) - भारत 75 रन से जीता (निर्णायक)
5. विरुद्ध न्यूजीलैंड, साल 2017 (तिरुवनंतपुरम) - भारत 6 रन से जीता (निर्णायक)
6. विरुद्ध श्रीलंका, साल 2017 (मुंबई) - भारत 5 विकेट से जीता
7. विरुद्ध साउथ अफ्रीका, साल 2018 (केपटाउन) - भारत 7 रन से जीता (निर्णायक)
विराट ब्रिगेड ने रचा इतिहास
विराट ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक ही दौरे में लगातार दो बाईलैटरल सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. आपको बता दें कि इससे पहले कभी भी इस धरती पर कोई भी भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाई थी.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त देकर 26 साल बाद इस धरती पर इतिहास रचा था और अब टी-20 सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल कर अफ्रीकी धरती पर अपना लोहा मनवाया है.