Advertisement

दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को 69 रनों से पीटा, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 69 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. शिखर धवन को उनके तेज अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टीम इंडिया की अच्छी बॉलिंग टीम इंडिया की अच्छी बॉलिंग
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 69 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. शिखर धवन को उनके तेज अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टीम इंडिया ने जीत ली लंका
रांची टी20 में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम को 197 का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए शिखर धवन ने तेज अर्धशतक लगाया. धवन के अलावा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. अंतिम क्षणों में हार्दिक पंड्या ने तेज बैटिंग की. श्रीलंका के लिए परेरा ने हैट्रिक जमाते हुए तीन जबकि चमीरा ने दो विकेट झटके. सेनानायके को भी एक विकेट मिला.

Advertisement

शुरुआत से ही बनाया लंका पर दबाव
जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही झटके देने शुरू किए और अंत में भारत ने दूसरे टी20 को 69 रनों से जीत लिया. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया, लंका के लिए कप्पुगेदरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए. भारत के लिए अश्विन ने तीन जबकि नेहरा, बुमराह और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.

आउट हुए चमीरा
बुमराह ने चमीरा को पगबाधा आउट कर श्रीलंका को नौवां झटका दिया.

बुमराह को मिला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने सेनानायके को पगबाधा आउट कर श्रीलंका को आठवां झटका दिया.

रहाणे ने लपका परेरा का कैच
अजिंक्य रहाणे ने अश्विन की गेंद पर परेरा का शानदार कैच लपककर श्रीलंका को सातवां झटका दिया. 117 के कुल योग पर बिना खाता खोले आउट हुए परेरा.

अश्विन को मिला दूसरा विकेट
अश्विन की गेंद पर रैना के हाथों कैच होकर पैवेलियन वापस लौटे शनाका. आउट होने से पहले उन्होंने 18 गेंदों में 27 रन बनाए.

Advertisement
धोनी की जबरदस्त स्टंपिंग
जडेजा की अगली ही गेंद पर धोनी ने बिजली की तेजी से चांदीमल की गिल्लियां हवा में उड़ा दीं. 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए लंकाई कप्तान. 68 के कुल स्कोर पर आधी टीम लौटी पैवेलियन.

जडेजा के शिकार हुए कप्पुगेदरा
रविंद्र जडेजा ना कप्पुगेदरा को पंड्या के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका का चौथा विकेट गिराया. 68 के कुल योग पर आउट हुए कप्पुगेदरा.

नेहरा ने लंका को दिया तीसरा झटका
आशीष नेहरा की गेंद पर धोनी के हाथों लपके गए गुनातिलका. 16 के कुल स्कोर पर गिरा श्रीलंका का तीसरा विकेट

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
जल्द ही श्रीलंका को दूसरा झटका लगा. प्रसन्ना को 1 रन के स्कोर पर नेहरा की गेंद पर युवराज सिंह ने कैच कर पवेलियन भेज दिया.

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, दिलशान 0 पर आउट. दिलशान का विकेट आर. अश्विन ने लिया.

भारत ने बनाए 196 रन
भारत ने 196 रन बनाकर श्रीलंकाई टीम को 197 का लक्ष्य दिया. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रीज पर आते ही आक्रामक बैटिंग शुरू की और शानदार अर्धशतक लगाया. धवन के अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या ने भी अच्छा स्कोर किया.

परेरा की हैट्रिक
थिसारा परेरा ने लगातार गेंदों पर पंड्या, रैना और युवराज को कैच आउट कराकर अपनी पहली और टी20 क्रिकेट की चौथी हैट्रिक जमा दी.

Advertisement

रहाणे लौटे पैवेलियन
सेनानायके की गेंद पर दिलशान को कैच थमाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे.

आउट हुए रोहित
दुष्मंथ चमीरा की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में गेंदबाज को वापस कैच थमाकर पैवेलियन लौटे रोहित शर्मा. रोहित ने आउट होने से पहले 43 रनों का योगदान दिया.

तेजी से रन जुटा रही है टीम इंडिया
धवन के आउट होने के बाद भी रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की रनगति को धीमा नहीं होने दिया. 12 ओवरों बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं. रोहित 42 जबकि रहाणे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

चमीरा ने दिलाया ब्रेकथ्रू
दुष्मंथ चमीरा ने शिखर धवन को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. 75 के कुल योग पर आउट हुए धवन.

धवन ने जमाया 'पहला' पचासा
शिखर धवन ने जबर्दस्त बैटिंग करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में ही अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा कर लिया. धवन ने इस दौरान लंकाई गेंदबाजों को जमकर पीटा. धवन ने अपने पचासे में सात चौके और दो छक्के जड़े.

रांची में आया धवन का तूफान
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए पहले पांच ओवरों में ही टीम इंडिया का स्कोर 55 रनों पर पहुंचा दिया. धवन ने महज 17 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन ठोंक डाले. रोहित ने उनका अच्छा साथ देते हुए 13 गेंदों पर 18 रन बना लिए हैं.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं
भारत
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.

श्रीलंका
तिलकरत्ने दिलशान, दनुष्का गुनातिलका, दिनेश चांदीमल (कप्तान और विकेटकीपर), चमारा कप्पुगेदरा, मिलिंदा सिरिवर्दना, दनुष शनाका, सीक्कुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, सचित्रा सेनानायके, कसुन रजिता, दुष्मंथ चमीरा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement