Advertisement

विशाखापत्तनम T20 में भारत ने श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में हुआ तीसरा और आखिरी T20 नौ विकेट से जीत लिया. शिखर धवन ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई.

टीम इंडिया ने जीती सीरीज टीम इंडिया ने जीती सीरीज
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

टीम इंडिया ने विशाखापत्तनम में हुआ तीसरा और आखिरी T20 नौ विकेट से जीत लिया. शिखर धवन ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए श्रीलंका को 82 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. श्रीलंका के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

Advertisement

रोहित शर्मा लौटे पैवेलियन
पहले बॉलिंग चेंज के रूप में आए दुष्मंथ चमीरा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पहला झटका दिया. 13 रन बनाकर आउट हुए रोहित. रोहित के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आए हैं अजिंक्य रहाणे.

शिखर-रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत
83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन जोड़ दिए.

सस्ते में सिमट गई श्रीलंका की पारी
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिलहारा फर्नान्डो के बोल्ड होने के साथ ही श्रीलंका की पारी 18 ओवरों में सिर्फ 82 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से शनाका ने सर्वाधिक 19 रन बनाए जबकि भारत के लिए अश्विन ने चार, रैना ने दो जबकि नेहरा, बुमराह और जडेजा को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

रैना की दोहरी सफलता
रैना की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में रविंद्र जडेजा को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे थिसारा परेरा. नौवें विकेट के रूप में आउट हुए परेरा.

रैना को मिला पहला विकेट
सुरेश रैना की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाकर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए सेनानायके.

जडेजा ने किया शनाका को बोल्ड
दसुन शनाका सातवें विकेट के रूप में लौटे पैवेलियन. जडेजा की गेंद पर कट खेलने के प्रयास में बोल्ड हुए शनाका.

जडेजा की जबरदस्त फील्डिंग, प्रसन्ना रनआउट
छठें विकेट के रूप में प्रसन्ना 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं. वह युवराज सिंह की गेंद पर तेज सिंगल लेने के प्रयास में रनआउट हुए. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट को डायरेक्ट हिट किया.

नेहरा को भी मिला विकेट
एक छोर से लगातार चार विकेट ले चुके अश्विन का साथ देते हुए पेसर आशीष नेहरा ने भी दूसरे छोर से अच्छी बॉलिंग करते हुए सिरिवर्दना को बोल्ड कर दिया. नीची गेंद को पुल करने की कोशिश में महज चार रन बनाकर आउट हुए सिरिवर्दना. 21 के कुल योग पर गिरा लंका का पांचवां विकेट.

गुणारत्ने लौटे पैवेलियन
अश्विन की गेंद पर रैना को कैच थमाकर पैवेलियन लौटे गुणारत्ने. 20 रन के कुल स्कोर पर गिरा लंका का चौथा विकेट, चार रन बनाकर आउट हुए गुणारत्ने.

Advertisement

सस्ते में आउट हुए चांदीमल
पारी का तीसरा ओवर लेकर आए अश्विन ने पहली ही गेंद पर लंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. चांदीमल ने अश्विन की गेंद पर आगे बढ़कर लंबा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो अपने शॉट को संभाल नहीं पाए और हार्दिक पंड्या ने काफी ऊपर उछली गेंद को कैच कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.

पहले ही ओवर में गिरे दो विकेट
अश्विन ने मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अनुभवी तिलकरत्ने दिलशान को एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया.

तीसरी ही गेंद पर गिरा विकेट
पहला ओवर लेकर आए रविचंद्रन अश्विन ने ओवर की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को स्टंप आउट करा दिया. अश्विन की बाहर जाती गेंद पर डिकवेला काफी आगे निकल आए थे जिन्हें धोनी ने काफी आसानी से स्टंप आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है, जबकि लंकाई टीम में तीन बदलाव किए गए हैं.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा

Advertisement

श्रीलंका
निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश चांदीमल (कप्तान और विकेटकीपर), असेला गुनारत्ने, सेक्कुगे प्रसन्ना, मिलिंदा सिरिवर्दना, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, सचित्रा सेनानायके, दिलहारा फर्नान्डो, दुष्मंथ चमीरा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement