Advertisement

दूसरे वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने किया सीरीज पर कब्जा

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे वनडे में जिंबाब्वे को 8 विकेट से हार दिया. 126 रनों के लक्ष्य को भारत ने 26.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई देते कप्तान धोनी जीत के बाद खिलाड़ियों को बधाई देते कप्तान धोनी
सबा नाज़/IANS
  • हरारे,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे वनडे में जिंबाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया. 127 रनों के लक्ष्य को भारत ने 26.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर अजेय बढ़त बना ली है.

इससे पहले जिंबाब्वे को भारत ने 34.3 ओवर में 126 पर निपटा दिया. यजुवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. जिंबाब्वे के लिए वूसी सिबांडा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. भारत की तरफ से केएल राहुल ने 33, करुण नायर ने 39 रन बनाए. जबकि रायडू 41 और पांडे 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम ने एक बदलाव किया. इस मुकाबले के लिए क्रेग इरविन के स्थान पर सीन विलियम्स को टीम में जगह मिली.

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. इससे पहले भारत ने शनिवार को पहले मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से हराया था. 2005 में आखिरी बार जिम्बाब्वे के दौरे पर आए भारतीय टीम के कप्तान धोनी लंबे समय के बाद यहां खेल रहे हैं.

टीमें:

भारत :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायडू, केदार जाधव, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन और यजुवेंद्र चहल.

जिम्बाब्वे :- ग्रीम क्रेमर (कप्तान), चामुनओरवा चिबाबा, पीटर जोसेफ मूर, हेम्लिटन मासाकाड्जा, रिचमोंड मुतुम्बामी, वुसिमुजी सिबांडा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा बट, एल्टन चिगम्बुरा, तौरइ मुजराबानी और टेंडाई चाटारा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement