Advertisement

वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा भारत ने 3-1 से जीती सीरीज

धवन का विकेट गिरने के बाद आजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला. बाद में रहाणे 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई.

उमेश यादव उमेश यादव
केशवानंद धर दुबे
  • जमैका (वेस्टइंडीज),
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

किंग्सटन जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट 205 रन बनाए. लक्ष्य को भारतीय टीम ने 36.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजी

धवन का विकेट गिरने के बाद आजिंक्य रहाणे और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला. बाद में रहाणे 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद कोहली और दिनेश कार्तिक के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई. कोहली 111 रन बनाकर तो कार्तिक 50 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि रहाणे मैन ऑफ द सीरीज बने.

वेस्टइंडीज की पारी

 

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 39 के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिर गया. हार्दिक पंड्या ने 8.2 ओवर में विंडीज को पहला झटका दिया. उनकी बॉल पर लुईस (9) को विराट कोहली ने कैच कर लिया.

इसके बाद 16वें ओवर में उमेश यादव ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर मेजबान टीम की हालत खराब कर दी. 15.5 ओवर में उमेश यादव की बॉल पर काइल होप (46) को शिखर धवन ने कैच कर लिया.

Advertisement

वहीं अगली ही बॉल पर नए बैट्समैन के रूप में आए रोस्टन चेज (0) एलबीडब्लू हो गए. चौथा विकेट 30.3 ओवर में 115 के स्कोर पर गिरा. जब केदार जाधव ने अपनी ही बॉल पर जेसन मोहम्मद (16) को कैच कर लिया.

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी करने का न्योता दिया. दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भारत को सीरीज जीतने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. हालांकि वह सीरीज नहीं हार सकता. वेस्टइंडीज फिलहाल 1-2 से पीछे है, ऐसे में उनकी कोशिश आखिरी मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement