Advertisement

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

इंदौर टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दो साल बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

विराट कोहली और केन विलियम्सन विराट कोहली और केन विलियम्सन
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

इंदौर टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दो साल बाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में दो-शून्य की अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में 'विराट' सेना की कोशिश होगी सीरीज में कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने की.

Advertisement

न्यूजीलैंड का होगा सूपड़ा साफ
विजय रथ पर सवार टीम इंडिया की निगाहें इंदौर में जीत दर्ज कर सीरीज में  क्लीन स्वीप करने पर टिकी हैं. कानपुर और कोलकाता में ऐतिहासिक मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसामान पर हैं. ऐसे में कीवी टीम की राह किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाली है. न्यूजीलैंड पर इस मुकाबलों को जीतने का दबाव रहेगा. क्योंकि वो सीरीज में अबतक एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

केन विलियम्सन की हुई वापसी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए एक अच्छी खबर है. कप्तान केन विलियम्सन आखिरी टेस्ट मैच के लिए उतरेंगे. वो कोलकाताट टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. विलियम्सन की वापसी के कीवी टीम के हौसले बुलंद हैं. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली थी.

Advertisement

भारत का पलड़ा है भारी
तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा हैं. न्यूजीलैंड के सामने भारतीय स्पिन गेंदबाजों से निपटने की चुनौती होगी. कोलकाता टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने कीवी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेले रखा था. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम का भरोसा अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण पर है, जिसकी अगुवाई ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी करेंगे. हेनरी को कोलकाता टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया को खूब परेशान किया था.

भारतीय बल्लेबाजी है मजबूत

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फॉर्म में है. गौतम गंभीर भी दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ऐसे में उन्हें आखिरी मुकाबले में खेलने का मौका दिया जा सकता है. वो मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. केएल राहुल और शिखर धवन पहले दो टेस्ट में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हैं. भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सातवें नंबर पर उतरने वाले ऋद्धिमान साहा ने कोलकाता में लगातार दो अर्धशतक जमाये थे. अश्विन और जडेजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.

बारिश बन सकती है विलेन
इस मुकाबले में मौसम की भूमिका बेहद अहम होगी. हालांकि भारती बारिश की उम्मीद नहीं है. लेकिन पिछले दो दिन से हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ को मैच के सफल आयोजन का पूरा भरोसा है. मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ 'हम इस मैच को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. मध्यप्रदेश पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है.''

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन, (कप्तान) रॉस टेलर,  मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सैंटनर, नील वागनर, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट और जीतन पटेल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement