Advertisement

पूर्वोत्तर का विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं: PM

पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र की क्षमता का आकलन करने और उसके विकास की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्र के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र की क्षमता का आकलन करने और उसके विकास की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्र के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं असम, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड जाऊंगा और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा जो मुझे समाज के सभी तबकों से जोड़ेगा. मैं वहां जाने और लोगों से बातचीत के लिए बहुत उत्सुक हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और युवाओं की प्रतिभा विकास यात्रा में पूर्वोत्तर को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता प्रदान करते हैं.

Advertisement

मोदी ने कहा, ‘भारत उस वक्त तक विकसित नहीं होगा, जब तक पूर्वोत्तर विकसित नहीं होता. हम पूर्वोत्तर की क्षमता विकसित करने और उसकी विकास प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

IANS से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement