
पुणे में खेले गए पहले वनडे में 350 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को पार कर शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी दिख रहा है. विराट कोहली के नेतृत्व में टीम का मनोबल आसमान छू रहा है ऐसे में अंग्रेजों के लिए भारत से पार पाना आसान नहीं होगा.
पहले वनडे में 63 पर 4 विकेट खोने के बावजूद विराट कोहली और केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी के दमपर भारत ने मार्गन एंड कंपनी को धूल चटाई थी. कटक के बाराबती स्टेडियम के क्यूरेटर के अनुसार मैदान में शाम 5.30 बजे से ओस पड़नी शुरू हो सकती है, ऐसे में दूसरे वनडे में ओस का असर दिखाई पड़ सकता है. इस मैदान पर पिछला वनडे मुकाबला 2014 में खेला गया था जब भारत ने 363/5 का बड़ा स्कोर बनाकर श्रीलंका को 169 रनों से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया था.
उम्मीद की जा रही है कि अजिंक्य रहाणे को दूसरे वनडे में शिखर धवन की स्थान पर जगह मिल सकती है. ओपनर शिखर धवन पहले वनडे में फेल रहे थे और 10 गेंदों पर मात्र 1 रन ही बना पाए थे. वहीं 7 ओवरों में 63 रन खर्च करने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है.
भारत को अगर सीरीज पर कब्जा करना है तो पहले मैच में फेल रहे स्पिनरों का दूसरे मैच में चलना बेहद जरुरी हो जाता है. पहले वनडे में रवि. अश्विन ने 8 ओवर में 63 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था. वहीं रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 50 रन देकर मात्र 1 ही विकेट हासिल किया था.