Advertisement

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज

मध्यम गति की गेंदबाज दीप्ति शर्मा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा कप्तान मिताली राज की अगुवाई में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारतीय महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को श्रीलंका को 41 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

रांची में सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 19 फरवरी को खेला जाएगा रांची में सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 19 फरवरी को खेला जाएगा
अभिजीत श्रीवास्तव
  • रांची,
  • 17 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मध्यम गति की गेंदबाज दीप्ति शर्मा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तथा कप्तान मिताली राज की अगुवाई में शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से भारतीय महिला टीम ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को श्रीलंका को 41 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और आखिर में उसकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 178 रन ही बना पाई. श्रीलंका की तरफ से दिलानी सुरांगिका ने नाबाद 43 और प्रसादनी वीराकोडी ने 37 रन बनाए. दीप्ति ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 23 रन देकर चार विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक एक विकेट मिला.

Advertisement

भारत ने इसके जवाब में 43.1 ओवर में चार विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की. स्मृति मंदाना (46) और तिरुष कामिनी (26) ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद मिताली ने नाबाद 53 रन की पारी खेली और इस बीच हरमनप्रीत (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े.

श्रीलंका की तरफ से चारो विकेट बाएं हाथ की स्पिनर सुगंदिका कुमारी (39 रन देकर चार विकेट) ने लिए. अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में भी 107 रन से जीत दर्ज की थी.

आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अब भारतीय टीम के 14 मैच में 11 अंक हो गए हैं. इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 19 फरवरी को रांची में ही खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement