Advertisement

भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप कबड्डी खिताब जीता

भारत ने यहां खेले गये तीसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में पाकिस्तान को 59.22 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा.

विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट
aajtak.in
  • लुधियाना,
  • 16 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

भारत ने यहां खेले गये तीसरे विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में पाकिस्तान को 59.22 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा.

भारत ने बीती रात खेले गये फाइनल में लगातार तीसरे साल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शिकस्त देकर यह ट्राफी हासिल की. पुरुष फाइनल भी महिला फाइनल की तरह एकतरफा मैच रहा, जिसमें भारतीय महिलाओं ने मलेशिया को पराजित किया था. पूरे मैच में भारत ने दबदबा बनाये रखा. पहले हाफ में भारतीय टीम 34.9 से बढ़त बनाये थी. इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पाकिस्तान पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष राणा मसूद अहमद और पाकिस्तान के पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला भी मौजूद थे.

Advertisement

सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल से महिला खिताब की ईनामी राशि 51 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने की घोषणा की. मैच से पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों के पूर्व ओलंपियनों को सम्मानित किया. इससे पहले बालीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि पंजाबी गायक सुखविंदर और दिलजीत ने अपने गानों से दर्शकों का मनमोह लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement