Advertisement

अरुणाचल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हेलिकॉप्टर हुआ गायब

हेलिकॉप्टर को बाढ़ राहत के लिए भेजा गया था. बाढ़ की वजह से सागली और ईटानगर के बीच रोड बंद हो जाने के कारण फंसे यात्रियों को लाने के लिए इसे तैनात किया गया था. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में मौसम खराब है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन वायुसेना के लापता हुए हेलिकॉप्टर को ढूंढने में पूरी मशीनरी लगी है.

हेलिकॉप्टर गायब हेलिकॉप्टर गायब
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर पापुम पेरे जिले में सगाली के पास गायब हो गया. हेलिकॉप्टर से आखिरी संपर्क 3 बजकर 50 मिनट पर हुआ.

हेलिकॉप्टर को बाढ़ राहत के लिए भेजा गया था. बाढ़ की वजह से सागली और ईटानगर के बीच रोड बंद हो जाने के कारण फंसे यात्रियों को लाने के लिए इसे तैनात किया गया था. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में मौसम खराब है. मैं सुरक्षित हूं, लेकिन वायुसेना के लापता हुए हेलिकॉप्टर को ढूंढने में पूरी मशीनरी लगी है. मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू और राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों को इस हेलीकॉप्टर का पता लगाने के लिए जुटाया है.

Advertisement

वहीं इससे पहले मंगलवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण आपात स्थिति में ईटानगर में उतारा गया. घटना में केंद्रीय मंत्री को कोई चोट नहीं आई. एमआई-17 V5 हेलीकॉप्टर में रिजिजू एवं सात अन्य यात्री और चालक दल के सदस्य थे. हेलीकॉप्टर गुवाहाटी से अरुणाचल प्रदेश के लिए जा रहा था जब दोपहर को भारी बारिश और कोहरे से उसकी उड़ान प्रभावित हुई. जिसके चलते आज 3.30 PM पर एमरजेंसी लैंडिंग एक खेत मे की गई.

हेलीकॉप्टर के पायलटों ने खराब मौसम में हेलीकॉप्टर को करीब 10 मिनट तक हवा में रखने के बाद आपात स्थिति में इटानगर में एक छोटे से मैदान में उतारा. पायलट सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सदस्य हैं. रिजिजू आजतक से बातचीत में किरेन रिजिजू ने कहा की मैं खुशकिस्मत हूं कि सुरक्षित उतरने में सफल रहा जिसका श्रेय बीएसएफ के अनुभवी पायलटों को जाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement